लखनऊ में CAA और एनआरसी के विरोध में हुए दंगो में प्रदर्शनकारियों के फोटो लगाने के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बतौर वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए। तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि मामले में कुल 57 आरोपियों के पोस्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से हाई कोर्ट के उस फैसले पर स्टे लगाने की मांग की जिसमें हाईकोर्ट ने निजता के हनन का मामला बताते हुए यूपी सरकार को 16 मार्च तक पोस्टर हटाने का आदेश दिया।


जस्टिस यूयू ललित और अनिरुद्ध बोस की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए पूछा यूपी सरकार ने किस कानून के तहत पोस्टर लागये? इसके जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कुट्टुस्वामी केस का जिक्र किया। सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कोई आम व्यक्ति वो कर सकता है जो कानूनन गलत है, लेकिन कोई भी सरकार कानून के अनुसार ही कार्यवाही कर सकती है लिहाजा पोस्टर किस कानून के आधार पर लगाया गया।


'पोस्टर लगाना असंवैधानिक'
पूर्व आईपीएस अधिकारी एस आर दारापुरी के वकील के रूप में पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पोस्टर लगाना असंवैधानिक हैं इसके साथ ही उन्होंने बताया उनके मुवक्किल को सम्पति के नुकसान की भरपाई की नोटिस जारी हुआ था जिसका जवाब उन्होंने दे दिया है, लेकिन उनके जवाब पर अभी कोई निर्णय नही हुआ हैं। सिंघवी ने कहा अगर कोई व्यक्ति बालात्कार के मामले में जमानत पाता है और उसके खिलाफ भी ऐसे पोस्टर लगा दिया जाए तो उसकी लिंचिंग हो सकती है। ऐसे में यूपी सरकार ने जो पोस्टर लागये हैं वो सीधा तमाम लोगो की जान को खतरा पैदा करते हैं उनको कभी भी कोई मार सकता है।



मामले कि सुनवाई बड़ी बेंच करेंगी
जस्टिस यूयू ललित की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई को बड़ी बेंच को रिफर कर दिया है। अब CJI तीन जजों के बेंच का गठन करेंगे जोकि अगले हफ्ते इस मामले की सुनवाई करेगी।

हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने आज की सुनवाई में हाई कोर्ट के पोस्टर हटाने के आदेश पर किसी भी तरह का आदेश नही दिया मतलब प्रयागराज हाई कोर्ट का आदेश लागू रहेगा जिसमें उसने यूपी सरकार को 16 मार्च तक पोस्टर हटाने का निर्देश दिया है।

यूपी सरकार प्रयागराज हाई कोर्ट में दाखिल करेगी जवाब
आज की कार्यवाही में यूपी सरकार ने ना तो हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ रोक के लिए अलग से प्रार्थना की, ना कोर्ट ने रोक पर कुछ कहा। सिर्फ यही कहा कि अगले हफ्ते तीन जजों की बेंच मामला देखेगी, यूपी सरकार के सूत्रों की माने तो अब उत्तर प्रदेश सरकार हाई कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट ने लार्जर बेंच के पास मैटर रेफर होने को लेकर जवाब देगी और 16 मार्च तक पोस्टर हटाने को लेकर जारी आदेश पर रोक लगाएगी।