वाराणसी में भी संभल जैसा मंदिर मिलने पर योगी सरकार की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी के मदनपुरा में 40 साल पुराना मंदिर खोलने की मांग की जा रही है. अब इस पर योगी सरकार की पहली प्रतिक्रिया आई है,
Varanasi Madanpur Mandir News: उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी जनपद के शहरी क्षेत्र में सालों पुराना मंदिर मिलने का मामला सामने आया है. कल हिंदू संगठन के लोग वाराणसी के मदनपुरा क्षेत्र में सालों से बंद प्राचीन मंदिर खुलवाने पहुंचे थे . हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में तकरीबन 40 साल से यह मंदिर बंद था अब हमें यहां पर नियमित पूजा पाठ करने की इजाजत दी जाए. हिंदू संगठन शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ पूजा पाठ करने की इजाजत मांग रहा है. सनातन रक्षा दल के पं अजय शर्मा मंदिर में लगे ताला खोलने के लिए कल पहुंचे थे. मदनपुरा घनी मुस्लिम आबादी के लिए जाना जाता है
अब इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जहां जहां दबा है और मिल रहा है वहां वहां पूजा होगी.
क्या बोले स्थानीय लोग?
उधर, इस स्थल के मालिक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि शांति व्यवस्था के साथ कोई आकर पूजा पाठ करें हमें कोई दिक्कत नहीं है. सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम से नियमित पूजा पाठ करने की मांग की जा रहीं है. वहीं एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि - पहले भी यहां पर दर्शन होता था आखिर में इस बात को इतना क्यों तूल दिया जा रहा है. सरकार द्वारा जानबूझकर अन्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे मुद्दों को प्राथमिकता दी जा रही है.
इसी विषय पर पास के ही दुकान पर बैठे बुनकर और मकान के मालिक मोहम्मद जाकिर से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि - सैकड़ो वर्षों से यहां पर हमारे बाप दादा की यह जमीन रही है. कोई भी आकर यहां पूजा करें शांति व्यवस्था के साथ, हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन हकीकत तो यह है कि यहां पर बड़ी संख्या में हिंदू भाई भी रहते हैं लेकिन उन्होंने कभी भी यहां पूजा पाठ करने की कोई बात नहीं की. लेकिन बाहरी लोग जानबूझकर इस विषय को उठा रहे हैं. हम गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाले लोग हैं.
इस मामले में पर समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ये देश का सौहार्द ख़राब करना चाह रहे हैं.
संभल में मंदिर से सटे घर के अवैध हिस्से को खुद तुड़वा रहे मकान मालिक मतीन अहमद, तोड़ी जा रही ग्रिल