योगी सरकार ने नोएडा को दिया बड़ा तोहफा, अब इस रूट पर भी चलेगी मेट्रो
दिल्ली से यूपी की कनेक्टिविटी अब और आसान होगी. योगी सरकार ने नोएडा को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट में इसको लेकर अहम फैसला हुआ है.
Noida Metro News: योगी सरकार ने नोएडा को खास तोहफा दिया है. मंगलवार को एक कैबिनेट बैठक में मेट्रो को लेकर बड़ा फैसला किया है. नोएडा सेक्टर-142 स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डेन तक 11.56 कि0मी0 लम्बाई के एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर के प्रस्तावित विस्तार के सम्बन्ध में डी0पी0आर0 अनुमोदित किया गया है.
मंत्रिपरिषद ने नोएडा सेक्टर-142 स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डेन तक 11.56 कि0मी0 लम्बाई के एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर के प्रस्तावित विस्तार के सम्बन्ध में डी0पी0आर0 को अनुमोदित कर दिया है. उक्त विस्तारित परियोजना परिवहन अवस्थापना को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने तथा विभिन्न परिवहन माध्यमों में निर्बाधित कनेक्टिविटी में सहयोग प्रदान करेगी. परियोजना में 08 नए एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं.
सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि इस परियोजना की कुल लागत 2254.35 करोड़ रुपये (भूमि आई0डी0सी0 एवं सभी करां सहित) है. राज्य सरकार की अंश पूंजी के सापेक्ष 573.31 करोड़ रुपये का व्ययभार का वहन नोएडा प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा.
यूपी पेपर लीक अध्यादेश पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, बोले- यह तो बस झांकी है...
ये प्रस्ताव भी हुए पास
नगर निगम की धारा 1959 के आधार को नगर पालिका और नगर परिषद में भी इंनएक्ट करने के साथ नियमावली बनाये जाने, अयोध्या कैंट एरिया में 351.40 करोड़ से सीवेज योजना बनाने, अमृत योजना 1 में नगर निकाय के निकायांश में 50% कम करने का प्रस्ताव पास हुआ है.
इसके अलावा अमृत योजना 2 में नगर निकाय के निकायांश में कम किये जाने और11 यूनिट जो निष्क्रीय हो रही थी उनकी 871 एकड़ भूमि के एवज में 117 करोड़ 19 लाख में सेटलमेंट किये जाने का प्रस्ताव पास हुआ है.
पर्यटन विभाग के 7 प्रस्ताव पास हुए हैं. इसमें अयोध्या में टाटा संस द्वारा 650 करोड़ की लागत से मंदिर संग्रहालय बनाया जाएगा,100 करोड़ का अन्य विकास कार्य किया जाएगा, जिसमें पर्यटन विभाग 1 रुपए के लीज पर जमीन उपलब्ध करायेगा.साथ ही शाकंभरी देवी धाम की बड़ी जमीन पर पर्यटन विभाग विकास कराएगा. पर्यटन विभाग के बंद चल रहे आश्रय गृह को पीपीपी मॉडल पर 30 साल की लीज पर दिया जाएगा.