UP Kisan Loan Waiver: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath )की सरकार ने नए साल के मौके पर 33 हजार से ज्यादा किसानों को बड़ी सौगात दी है. ये किसान सरकार की कर्जमाफी योजना से वंचित थे. सरकार ने ऐसे 33,408 किसानों के लिए एक लाख तक की कर्जमाफी का आदेश जारी कर दिया है. जानकारी हो कि 2017 में योगी सरकार की कर्जमाफी योजना के तहत कुछ तकनीकि खामियों की वजह से इन किसानों को लाभ नहीं मिल पाया था. अब सरकार की तरफ से उन खामियों को दूर करते हुए कर्जमाफी का आदेश जारी किया गया है. इसके लिए फंड भी जारी कर दिया गया है. 


योगी सरकार ने जारी कर दिया फंड
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि वर्ष 2017 में योगी सरकार बनने के बाद कर्जमाफी का ऐलान किया गया था. इस दौरान लाखों किसानों के एक लाख तक के ऋण माफ़ किये गये थे. लेकिन 33,408 किसान कुछ तकनीकि खामियों की वजह से इससे वंचित रह गए थे. अब उन छूटे हुए किसानों के भी 190 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जाएगा. इस संबंध में योगी सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. इससे इन किसानों में खुशी की लहर है.


कृषि मंत्री ने दी ये जानकारी
सूबे के कृषि मंत्री ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट यानी की मोटे अनाज के वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश की सरकार ने भी चार साल में 68 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में मिलेट की खेती कराने का लक्ष्य रखा है.


अगले 15 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ भी करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को जागरूक भी करेगी. इसके साथ ही मोटे अनाज जैसे बाजरा, ज्वार, सावा, कोदो की एमएसपी भी तय की जाएगी, ताकि किसानों को अनाज बेचने में कोई परेशानी नहीं हो और उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सके.


UP Politics: लोकसभा चुनाव से बसपा एक्टिव, मायावती को हर हफ्ते देनी होगी रिपोर्ट, सिपाहसालारों को ये खास निर्देश