Raebareli News: उत्तर प्रदेश स्थित रायबरेली में अर्जुन पासी हत्याकांड में सांसद राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखने के बाद सरकार एक्शन में है. यहां थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज को सस्पेंड कर दिया गया है. SP अभिषेक अग्रवाल ने जितेंद्र मोहन को निलंबित किया. शिवकांत पांडेय को नसीराबाद थाने की कमान सौंपी गई है. डीएन तिवारी को भदोखर थाने की जिम्मेदारी दी गई है. बीते दिनों अर्जुन पासी की गोली मारकर की हत्या कर दी गई थी. हत्या कांड में 6 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है. आरोपी विशाल सिंह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित परिवार से राहुल गांधी ने घर जाकर मुलाकात की थी. नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव में हत्या हुई थी.


इसके अलावा अर्जुन पासी हत्या कांड की विवेचना ट्रांसफर हो गई है. विवेचना रायबरेली से ट्रांसफर कर उन्नाव पुलिस को सौंपी गई है. परिजनों और राहुल गांधी ने डीएम, एसपी पर सवाल उठाए थे. राहुल ने आरोप लगाया था कि आरोपी विशाल सिंह को बचाया जा रहा है.


इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं मानी बात, जाना पड़ेगा मद्रास


राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की थी कि मामले में सख्त एक्शन लिया जाए और आगे जो भी कार्रवाई हो उसकी जानकारी उन्हें भी दी जाए. कांग्रेस नेता की चिट्ठी के बाद समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी गया था. सपा ने भी सरकार से इस मामले में एक्शन की मांग की है.