Coronavirus Updates: योगी सरकार ने जारी किये सभी जिलों के कमांड सेंटर के नंबर, देखें लिस्ट
यूपी के योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के लिये सभी जिलों के कमांड सेंटर के नंबर जारी किये हैं.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण से उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है. इस बीच प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने अलग-अलग जिलों के लिये हेल्पलाइन नंबरों की सूची जारी की है. इनमें जिलों में स्थापित किये गये इंटग्रेटेड कमांड सेंटर के नंबर है. कोई भी संक्रमण पीड़ित मरीज इन नंबरों पर संपर्क कर मदद ले सकता है.
लगातार बढ़ रहे हैं मामले
आपको बता दें कि, तमाम जिलों में मरीजों को ऑक्सीजन व अस्पतालों में भर्ती होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि राज्य में प्रतिदन 30 से 35 हजार तक मामले आ रहे हैं. बता दें कि, गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में इस वायरस से रिकॉर्ड 298 और लोगों की मौत हो गई और 35,156 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.
Uttar Pradesh government releases #COVID19 helpline numbers of different districts pic.twitter.com/KKqKcGiEfW
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2021
वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 35156 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं, इस अवधि में 25613 मरीज ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान खत्म, तीन बजे तक औसतन 50% वोट पड़े