UP Politics: योगी सरकार को लग सकता है झटका, ये मंत्री दे सकती हैं इस्तीफा, राज्यपाल से की मुलाकात
UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की कलह के बीच एक मंत्री इस्तीफा दे सकती हैं. वह आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचीं थी.
![UP Politics: योगी सरकार को लग सकता है झटका, ये मंत्री दे सकती हैं इस्तीफा, राज्यपाल से की मुलाकात Yogi government may face a setback before the by-elections 2024 sonam kinnar may resigns UP Politics: योगी सरकार को लग सकता है झटका, ये मंत्री दे सकती हैं इस्तीफा, राज्यपाल से की मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/ab61d19889aa7d4aef34a7a06030482b1721187895800947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को तगड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में अधिकारियों की मनमानी के मुद्दे पर घमासान बढ़ गया है. यूपी में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर इस्तीफा दे सकती हैं. जानकारों की मानें तो वह अधिकारियों की मनमानी से दुखी हैं. सोनम, शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंची थीं.
हालांकि राज्य मंत्री सोनम किन्नर की आज राज्यपाल आनंदी पटेल से मुलाकात नहीं हुई. सूत्रों के अनुसार सोनम शनिवार को फिर राज्यपाल से मिलने जाएंगी. उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम इस्तीफा देने पहुंची थीं.
वहीं इसी बीच योगी सरकार में राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सोनम किन्नर ने एबीपी न्यूज से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. मेरे विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है घोटाला हुआ है, अधिकारियों की मनमानी है. अधिकारी धमकाते हैं कि अगर कुछ बोलोगी तो मुकदमा लिख दूंगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के कहने के बावजूद कुछ नहीं हुआ. इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन किया, उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम ने एकदम सही कहा संगठन ही बड़ा है सरकार छोटी है.
बता दें कि इस समय यूपी में बीजेपी में चल रही आंतरिक कलह काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. राज्य में कई नेताओं के बायन सामने आ रहे हैं और इधर विपक्ष भी इस मामले पर बयान दे रहा है. हाल ही में यूपी में हुई बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी. इस बैठक में ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है और इसके बाद ही यूपी में नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)