UP News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा जनसंख्या दर की बढ़ोतरी में गिरावट पर दिए गए बयान को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है. इसी बीच वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने जो कुछ भी बयान दिया है वह बिल्कुल सोच समझ कर दिया है और उनकी बात में दम है.


मंत्री ने कहा कि निश्चित ही उनके द्वारा कहे गए बातों का अर्थ निकलता है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हमारा मानना है कि समाज में लोग ज्यादा शिक्षित हो. सभी परिवार में शिक्षा बहुत आवश्यक है क्योंकि शिक्षा सबसे बड़ा मूलधन है और तभी जाकर व्यक्ति स्वयं ऐसे विषयों पर अपने विवेक अनुसार निर्णय ले सकेगा.


हम बीजेपी के गुलाम नहीं साथी हैं-ओम प्रकाश राजभर 
भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर के इस बयान की खूब चर्चा है कि हम बीजेपी के गुलाम नहीं हैं. इस विषय पर सवाल पूछे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ने अपने कार्यक्रम के लिए हमें आमंत्रित किया था. इस दौरान कार्यक्रम में समय से पहुंचने को लेकर सवाल उठा. तब कुछ मीडिया के लोगों ने कहा कि भाजपा के आप गुलाम हैं. तब हमने जवाब देते हुए कहा कि हम उनके साथी हैं हम बीजेपी के गुलाम नहीं है. 


वाराणसी: केक वाले वायरल वीडियो के बाद अब मंदिर में लागू किया गया नया नियम


इसके अलावा उन्होंने आंध्र प्रदेश द्वारा स्टेट वक्फ बोर्ड भंग करने पर कहा कि वहां किन वजहों से स्टेट वक्फ बोर्ड भंग किया गया है. यह वहां की सरकार का निर्णय लेकिन या तो पूरे देश में वक्फ बोर्ड लागू हो या पूरे देश में खत्म हो. हम भी वक्फ संशोधन के समर्थन में है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की भी हमारी तैयारी हैं.


उन्होंने कहा कि हमने वहां कुछ जिलों की कमेटी बना रखी है. अगर वहां की टीम चुनाव लड़ना चाहेगी तो हम चुनाव लड़ेंगे. हमने वहां के लोगों से कह दिया है कि आप तैयारी करो. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि इन लोगों ने पाकिस्तान का पानी पी लिया है. वही पानी नशा कर रहा है तो यह लोग विरोध कर रहे हैं. दरअसल देश में परिवर्तन हो चुका है.