Basti News: बस्ती जनपद के अफसरों के साथ विभाग की कार्य प्रगति को लेकर बैठक करने पहुंचे. योगी सरकार में राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सरकार की मनसा के अनुरूप कार्य करने और मजदूर हित में चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. 


इस दौरान एबीपी लाइव से खास बात करते हुए राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने बेरोजगारी पर बेतुका बयान दिया. बढ़ रही बेरोजगारी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सभी बेरोजगारों को नौकरी नही दे सकती. जरूरतमंद को नौकरी देने के लिए सरकार तत्पर है. मगर जो पाकिस्तान और बांग्लादेश से आकर हमारे देश में रह रहे उनका न तो सरकार को वोट की जरूरत है और ना उन्हे सरकार रोजगार दे पाएगी. 


क्या बोले मंत्री रघुराज सिंह
मंत्री ने कहा कि लगातार बढ़ रही जनसंख्या एक बहुत बड़ा कारण है कि जिस वजह से बेरोजगारी लगातार देश में बढ़ रही है. कहा कि देश में 18 करोड़ सरकारी विभागों में लोग कार्यरत है और 42 करोड़ वर्ग प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे है, ऐसे में 60 करोड़ की बड़ी आबादी नौकरियों में व्यस्त है. बाहर से आकर रहने वाले लोगों के लिए भारत में न कोई नौकरी है और उनका वोट ही सरकार को चाहिए.


'हिंदुस्तान का मुसलमान भटका हुआ सनातनी'
वही राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने बांग्लादेश में हुए उपद्रव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से वहा की तत्कालीन महिला प्रधानमंत्री शेख हसीना के अंग वस्त्रों का प्रदर्शन किया गया. क्या ये एक सभ्य समाज में स्वीकार्य है, ऐसा करने वाले लोग किस मानसिकता है. उसे समझा जा सकता है. मंत्री ने हिंदुस्तान के मुसलमानों को भटका हुआ सनातनी बताते हुए कहा कि काफी साल पहले भारत के मुसलमान हिन्दू थे मगर वे भटक गए और धर्म बदल लिए. कहा कि देश में वही के मतदान केंद्र संवेदनशील है. जहां मुस्लिम की आबादी अधिक है और जहां हिंदू की संख्या कम है. वहां के बूथ बिलकुल सामान्य है.


'अखिलेश यादव के दावे गलत साबित होंगे'
मंत्री के कहा कि मुस्लिम समाज की आबादी जिस तेजी से बढ़ रही है, उसके लिए बहुत जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून सरकार लाएगी. क्योंकि भारत में जनसंख्या को नियंत्रित करना अब बहुत जरूरी हो गया है. कहा कि भारत कोई धर्मशाला या सराय नही है. जहां बाहर से लोग आकर रहने लगे. इससे हमारे देश के हिंदुओं के लिए जगह नहीं बचेगी. दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राज्य मंत्री ने कहा कि हम सारी सीट जीत रहे है और अखिलेश यादव के दावे गलत साबित होंगे क्योंकि वो गलत गोलगप्पा खा रहे है.


ये भी पढ़ें: कन्नौज रेप केस: आरोपी के सपा और BJP से रिश्ते! वायरल हो रही तस्वीरें, जानें क्या हैं दावे