IPS Promotion: नए साल से पहले योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है. 34 आईपीएस अफसर डीआईजी बनाए गए हैं. योगी सरकार ने प्रमोशन देकर डीआईजी बना दिया है. प्रमोशन पानेवालों में 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अफसर शामिल हैं. वर्तमान में सभी अफसर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त जैसे पदों पर तैनात हैं. 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देकर पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है. 


जानें किन अफसरों को मिला प्रमोशन


1. रोहन पी.कनय


2. वैभव कृष्ण


3. कलानिधि नैथानी


4. प्रभाकर चौधरी 


5. संजीव त्यागी 


6. पूनम 


7. कुंतल किशोर 


8. हरीश चंद्र


9. सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज


10. राठौर किरीट कुमार हरिभाई


11. शिव हरि मीना


12. शैलेश कुमार यादव


13. राहुल राज


14. शफीक अहमद


15. राधेश्याम


16. कल्पना सक्सेना


17. सुरेश्वर


18. रामजी सिंह यादव


19. संजय सिंह


20. राम किशुन


21. राजकमल यादव


22. राकेश पुष्कर


23. मनोज कुमार सोनकर


24. कुलदीप नरायन


25. मनीराम सिंह


26. किरन यादव


27. प्रमोद कुमार तिवारी


28. शहाब रशीद खान


29. एस आनंद


30. राजीव नारायन


31. सुनील कुमार सिंह


32. अशोक कुमार-4


33. प्रदीप गुप्ता 


34. डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह


शासन की तरफ से नामों की सूची हुई जारी


शासन की तरफ से जारी सूची में प्रमोशन पानेवाले अधिकारियों की तैनाती का जिक्र नहीं किया गया है. डीआईजी बनाए गए आईपीएस रोहन पी कनय 2029 बैच के अधिकारी हैं. प्रमोशन को नए साल का बड़ा तोहफा माना जा रहा है. डीआईजी के पद पर प्रोन्नति पाने वालों में तेजतर्रार आईपीएस अफसर प्रभाकर चौधरी, गौरव सिंह, कलानिधि नैथानी और वैभव कृष्ण भी शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि प्रोन्नति पानेवाले आईपीएस अफसरों को जल्द तैनाती की जगह मिल जाएगी. योगी सरकार के फैसले से 34 आईपीएस अधिकारियों में खुशी की लहर है. 


Greater Noida School Closed: गौतमबुद्ध नगर में बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल, बढ़ते ठंड व कोहरे के चलते फैसला