Weekend Lockdown in UP: यूपी में कोरोना महामारी पर काफी हद तक कंट्रोल किया जा चुका है. प्रदेश में रोजाना जो संक्रमण (Coronavirus) के मामले सामने आ रहे हैं वो डबल डिजिट से ऊपर नहीं हैं. ऐसे में योगी सरकार वीकेंड लॉकडाउन को लेकर अहम फैसला ले सकती है.


दरअसल, सरकार शनिवार और रविवार को लगने वाले वीकेंड लॉकडाउन में छूट देने की तैयारी में है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. कहा जा रहा है कि आगामी शनिवार व रविवार से साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट मिल सकती हैं. हालांकि नाइट कर्फ्यू अभी भी जारी ही रहेगा.


24 घंटे में सिर्फ 20 मामले
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 20 मामले ही सामने आए हैं. इस दौरान एक संक्रमित की मौत भी हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में महामारी की चपेट में अबतक आए मरीजों की संख्या बढ़कर 17,08,812 हो गई है जिनमे से 22,775 लोगों की जान जा चुकी है.


बयान के अनुसार, प्रयागराज और महाराजगंज से चार-चार, वाराणसी से दो, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, मथुरा, जौनपुर, हापुड़, जालौन, चंदौली, बलरामपुर और मिर्जापुर से एक-एक नये मामले आए हैं. राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान 43 मरीज बीमारी से ठीक हो गए जिन्हें मिलाकर अबतक 16,85,492 मरीज संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं. राज्‍य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 98.6 प्रतिशत है.


बयान में कहा गया है कि राज्य में इस समय 545 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटों में 2.06 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. अब तक राज्य में 6.78 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है.


ये भी पढ़ें:


Flood Situation in Varanasi: बाढ़ से जुड़े हालात को लेकर PM मोदी ने वाराणसी प्रशासन से चर्चा की, मदद का दिया आश्वासन


बीजेपी विधायक ने AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें- क्या है पूरा मामला