Deepotsava in Ayodhya: अयोध्या में दीपोत्सव इस बार बेहद खास है. दीपोत्सव में अयोध्या सज संवरकर दुल्हन की तरह तैयार होती है. इस बार दीपोत्सव एक सप्ताह तक मनाने की तैयारी है. योगी सरकार अयोध्या में पांचवी बार दीपोत्सव मनाने की तैयारी में जुटी हुई है. इस बार का दीपोत्सव और भी भव्य और दिव्य मनाया जाएगा. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाओं और साफ-सुथरी अयोध्या दिखेगी, जिसके लिए नगर निगम ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. इतना ही नहीं अयोध्या की मुख्य सड़कें और मंदिरों और मूर्तियों के शहर की गलियां भी दीपोत्सव के लिए तैयार की जा रही है. नगर निगम दीपोत्सव के पहले अयोध्या की सौंदर्यता को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. अयोध्या को उसकी गरिमा के अनुरूप विकसित करने के लिए जहां योगी सरकार ने तमाम योजनाएं चला रखी हैं जो लगभग लगभग पूरी हो चुकी हैं या पूरी होने वाली हैं.


दीपक जलाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था


दीपोत्सव मना कर अयोध्या को योगी सरकार ने पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया. योगी सरकार ने अयोध्या में दीपोत्सव मनाकर के कई कीर्तिमान अयोध्या के नाम दर्ज कराया. एक साथ दीपक जला कर के विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ. अवध विश्वविद्यालय के छात्रों ने पिछले ही वर्ष अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 5 लाख 51 हजार दीपक जलाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया.


अयोध्या को सजाया संवारा जा रहा है


प्रदेश सरकार इस बार पांचवा दीपोत्सव मनाने जा रही है. जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. नगर निगम दीपोत्सव पर श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं और सुंदर अयोध्या स्वच्छ अयोध्या के तर्ज पर तैयारी कर रही है. अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि, कोरोना को देखते हुए दीपोत्सव की तैयारी में नगर निगम लगा हुआ है. दीपोत्सव आम जनमानस की भावना का केंद्र हो चुका है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोई भी आयोजन कोरोना को देखते हुए ही किया जाएगा. दीपोत्सव की तैयारी को लेकर के शहर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शहर के सभी प्रमुख मार्ग और गलियां सुदृढ़ की जा रही है. साथ ही नगर निगम की नालियां क्रॉसिंग सब कुछ ठीक किया जा रहा है. समुचित विकास की तरफ लगातार काम किया जा रहा है पूरे शहर की साज-सज्जा और सफाई का काम किया जाएगा.


दीपोत्सव के लिए अयोध्या तैयार


नगर आयुक्त ने बताया कि, दीपोत्सव को भव्यता देने के लिए अभी कोई स्पष्ट निर्देश शासन की तरफ से नहीं दिया गया है. अयोध्या में उत्सव का माहौल बना रहे और प्रतिदिन दीपोत्सव हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. इस बार यदि एक सप्ताह का दीपोत्सव योगी सरकार मनाये तो उसके लिए तैयारियां पूरी करके रखी जाएगी और नगर निगम उसके लिए तैयार रहेगा. नगर निगम सतत प्रयासरत है. श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा दी जा सके जनता को अयोध्या आने पर अयोध्या के विकास और उत्सव नगरी में होने का आभास हो सके.


ये भी पढ़ें.


Moradabad News: आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने बच्चों पर धारदार हथियार से किया हमला, एक की मौत