योगी सरकार ने पेश किया 5 लाख 50 हज़ार करोड़ का बजट, छात्रों को मिलेंगे टैबलेट
एबीपी गंगा की खबर पर एक बार फिर मुहर लग गई है. एबीपी गंगा ने पहले ही बताया था कि इस बार का बजट 5 लाख 50 हजार करोड़ के आसपास का होगा.
![योगी सरकार ने पेश किया 5 लाख 50 हज़ार करोड़ का बजट, छात्रों को मिलेंगे टैबलेट Yogi government presents 5 lakh 50 thousand crore budget, students will get tablets योगी सरकार ने पेश किया 5 लाख 50 हज़ार करोड़ का बजट, छात्रों को मिलेंगे टैबलेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22171738/Suresh-Khanna.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Budget 2021: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार का पहले पेपर लेस बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री बताया कि यूपी का बजट 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ 78 लाख का है. बजट में 27 हजार 598 करोड़ 40 लाख रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए बजट में व्यवस्था होगी. अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को टैबलेट मिलेंगे. यूपी का अब तक का यह सबसे बड़ा बजट है.
इसी के साथ एबीपी गंगा की खबर पर एक बार फिर मुहर लग गई है. एबीपी गंगा ने पहले ही बताया था कि इस बार का बजट 5 लाख 50 हजार करोड़ के आसपास का होगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, 2018-19 का बजट औद्योगिक विकास को समर्पित था. 2019-20 महिलाओं के विकास को समर्पित था. 2021-22 का बजट समावेशी विकास पर केंद्रित है. सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में 1 हजार करोड़ की संपत्ति भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई. किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का हमारा लक्ष्य है.
बजट में 7.5 फीसदी का इजाफा
वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में ऐतिहासिक काम हुआ. 2021-22 का बजट समावेशी विकास पर केंद्रित है. सुरेश खन्ना ने कहा कि महिला सामर्थ्य योजना शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष के मुकाबले इस बार के बजट में 7.5 फीसदी का इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)