लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2021-22 के लिये अपना बजट पेश कर दिया है. ये राज्य का अबतक का सबसे भारी भरकम बजट रहा. इसके तहत 5 लाख पचास हजार करोड़ का आसपास की धन राशि रखी गई है. इस बजट में सरकार ने कोशिश की है कि, सभी वर्गों का ध्यान रखा जाए. वहीं, इस बजट में अल्पसंख्यक कल्याण के लिये सरकार ने अहम घोषणा की है. इसके मुताबिक, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के लिये 829 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव रखा है. वहीं, प्रदेश के मदरसों के आधुनिकीकरण योजना के लिये 479 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है.


प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करने के दौरान बताया कि, बीते वर्ष के मुकाबले इस बार के बजट में 7.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. कोविड टीकाकरण के लिए 50 करोड़ की धनराशि रखी गई है. इसके अलावा खाद्य औषधि प्रयोगशालाओं के लिए 50 करोड़ का प्रस्ताव है.


इससे पहले वित्त मंत्री ने बताया कि, बजट में 27 हजार 598 करोड़ 40 लाख रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए बजट में व्यवस्था होगी. अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को टैबलेट मिलेंगे.


ये भी पढ़ें.


UP budget 2021: वित्त मंत्री का बड़ा एलान, अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को दिए जाएंगे टैबलेट