(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लखनऊ: अपराधियों पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस साल 733 करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क
योगी सरकार का अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख रहा है. इसका नतीजा ये हुआ कि सरकार ने इस साल माफियाओं की 733 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस साल माफिया और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की है. सरकार ने इस वर्ष इनकी 733 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुये बताया कि गैंगस्टर वादों में धारा 14 के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई. इसके मुताबिक, एक जनवरी से 26 दिसंबर के बीच 733 करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई.
प्रदेश के अलग अलग जिलों में बड़े अपराधियों की कुर्क की गई संपत्ति का ब्यौरा इस तरह है.
लखनऊ में 88,15,52,248, गौतमबुद्ध नगर में 66,80,32,248 रुपये (करोड़ में) कीमत की संपत्ति कुर्क.
वहीं बलरामपुर में 58,80,62,000, गाजीपुर में 42,09,72,335 रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क
गोरखपुर में 38,20,80,000 औरैया में 31,22,73,192 रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क
जौनपुर में 29,40,87,939.56 मुजफ्फरनगर में 28,83,75,000 रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क
प्रयागराज में 26,17,90,722.22 और देवरिया में 24,39,09,741 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई
यही नहीं माफियाओं और अपराधियों के साथ उनके सहयोगियों की संपत्ति भी कुर्क की गई. पुलिस ने माफियाओं और गिरोहबंद गतिविधियों में शामिल कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ दी.
ये भी पढ़ें.
स्मार्ट सिटी के तहत ताज नगरी में होगा पैनिक बटन, इस तरह झट से दबोचे जाएंगे अपराधी