UP News: धर्मांतरण और लव जिहाद पर योगी सरकार सख्त, स्पेशल डीजी बोले- 'ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा'
Conversion: स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी में धर्मांतरण का कानून 27 नवंबर 2020 से लागू है. धर्मांतरण को लेकर सरकार द्वारा जो एक्ट लाया गया था उसका सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है.
UP Conversion Cases: कर्नाटक (Karnataka) में धर्मांतरण कानून (Conversion Law) रद्द होने के बाद देश की सियासत जहां गर्माई हुई हैं वहीं दूसरी तरह यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार अब धर्मांतरण और लव जिहाद (Love Jihad) जैसे मामलों पर अब और भी ज्यादा सख्त हो गई है. यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Special DG Prashant Kumar) ने कहा कि अगर कोई स्वेच्छा से धर्म परिवर्तिन करे तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जबरदस्ती अगर धर्मांतरण कराने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण का कानून 27 नवंबर 2020 से लागू है. धर्मांतरण को लेकर सरकार द्वारा जो एक्ट लाया गया था उसका सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. जो भी मामले लव जिहाद के दायरे में लाते हुए धर्मांतरण को जोर दे रहे हैं उनके खिलाफ विधि संबंधित कार्रवाई करने के लिए सरकार संकल्पित है. सामान्य धर्मांतरण के भी समय-समय पर केस सामने आते हैं उनके खिलाफ की कार्रवाई की जा रही है.
धर्मांतरण के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई
स्पेशल डीजी ने कहा, पिछले दिनों गाजियाबाद के एक बच्चे को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में भी गाजियाबाद की मस्जिद के एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पूछताछ कर मुख्य अभियुक्त को दूसरे राज्य लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. लोग स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करे तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जबरदस्ती कराया जाए तो कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि यूपी सरकार द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में 2021 से अप्रैल 2023 तक अवैध धर्मांतरण के 427 केस दर्ज किए गए हैं. धर्मांतरण कानून के तहत अब तक 833 से ज्यादा लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी है. इसके साथ ही पूछताछ में 183 लोगों के जबरन धर्मांतरण की बात भी कबूली है. धर्मांतरण कानून की धाराओं में यूपी पुलिस लगातार एक्शन में हैं.
ये भी पढ़ें- Uttarkashi News: मुसलमानों की दुकानों पर पोस्टर लगाने वाली संस्था के संस्थापक का दावा- 'जान से मारने की मिली धमकी'