कोरोना को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों को लेकर दिया ये आदेश
यूपी में अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारियों को रोजाना दफ्तर आना अनिवार्य नहीं होगा. हालांकि, ग्रुप ए और ग्रुप बी के कर्मचारियों को रोजाना दफ्तर आना होगा.
![कोरोना को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों को लेकर दिया ये आदेश Yogi Government take big step to prevent infection of Corona VIrus in Uttar Pradesh कोरोना को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों को लेकर दिया ये आदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27234846/yogi1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी में अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारियों को रोजाना दफ्तर आना अनिवार्य नहीं होगा. हालांकि, ग्रुप ए और ग्रुप बी के कर्मचारियों को रोजाना दफ्तर आना होगा.
यूपी में 56,459 हुए एक्टिव केस बतादें कि यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,716 मामले सामने आए हैं. प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 5716 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 56,459 है.
प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 56,459 है जिसमें से 28,609 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,08,056 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है : यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद https://t.co/p1g8LcWRWR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2020
उन्होंने बताया कि 1,81,364 लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इसके अलावा 28,609 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 1,08,056 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, सिर्फ रविवार को रहेगी पूर्ण तालाबंदी
यूपी में नहीं खुलेंगे हुक्का बार, हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुये दिया आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)