लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी में अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारियों को रोजाना दफ्तर आना अनिवार्य नहीं होगा. हालांकि, ग्रुप ए और ग्रुप बी के कर्मचारियों को रोजाना दफ्तर आना होगा.
यूपी में 56,459 हुए एक्टिव केस
बतादें कि यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,716 मामले सामने आए हैं. प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 5716 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 56,459 है.
उन्होंने बताया कि 1,81,364 लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इसके अलावा 28,609 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 1,08,056 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें: