UP Farmers News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार 2024 लोकसभा चुनाव के पहले इस बार किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसानों के ऊपर पुरस्कारों की बौछार करने वाली है. इस बार किसान सम्मान दिवस के अवसर पर 54 किसानों को योगी सरकार नगद पुरस्कार देगी. इनमें पूर्वांचल से लेकर मध्य क्षेत्र के किसानों को राजधानी लखनऊ में कार्यक्रम में बुलाकर मुख्यमंत्री पुरस्कार देंगे तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद जाकर पुरस्कार देने वाले हैं. 

 

जानकारी के मुताबिक कुल 54 ऐसे किसान हैं जिनको इस बार यह पुरस्कार मिलने वाला है. वहीं 51 अन्य कृषकों को भी बेहतर खेती करने के लिए एक-एक ट्रैक्टर योगी सरकार देने वाली है. यह पुरस्कार उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने अलग-अलग फसलों के उत्पादन और उत्पादकता में उत्तर प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.

 

ये होगी पुरस्कार राशि

 

योगी सरकार तीन श्रेणी में पुरस्कारों को बांटेगी जिसमें प्रथम श्रेणी में आने वाले किसान को योगी सरकार 1,00,000 रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर पुरस्कृत करेगी तो वहीं दूसरी श्रेणी में आने वाले किसान को योगी आदित्यनाथ की सरकार 75,000 रुपये नगद देने के साथ ही प्रशस्ति पत्र और शॉल प्रदान करेगी. इसके साथ ही तृतीय श्रेणी में आने वाले पुरस्कारों को 50,000 रुपये नगद प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देगी. 

 

चुनाव से पहले किसानों को रिझाने की कोशिश

 

यूं तो हर साल किसान सम्मान दिवस पर किसानों को कुछ न कुछ देकर प्रोत्साहित किया जाता रहा है पर इस बार योगी आदित्यनाथ की सरकार बड़ी संख्या में किसानों को नगद पुरस्कार के साथी ट्रैक्टर देने की योजना की है. जानकारों का मानना है कि इस तरीके से योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों को भी अपने पाले में लाने की रणनीति बना रही है.

 

ये भी पढ़ें-