यूपी: कोरोना काल में ऐसे बच्चों की मदद करेगी योगी सरकार, भोजन से लेकर इलाज और शिक्षा मिलेगी
यूपी सरकार ने ऐसे बच्चों की मदद करने का फैसला किया है जिनके माता-पिता की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. या फिर दोनो में से कोई एक अस्पताल में भर्ती हो.
लखनऊ. कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण ने लाखों परिवारों को उजाड़ दिया है. महामारी ने कई मासूमों के सिर से माता-पिता का साया छीन लिया है. तो कई बच्चों के माता या पिता कोरोना से जिंदगी जंग लड़ रहे हैं. कोरोना काल में बेसहारा हुए ऐसे ही बच्चों की मदद के लिए योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है.
यूपी में अगर किसी बच्चे के माता-पिता या दोनों में से किसी एक की मौत हुई हो या वो अस्पताल में भर्ती हो. उन बच्चों की मदद यूपी सरकार करेगी. ऐसे बच्चों के लिए खाने-पीने से लेकर उनके इलाज और शिक्षा की व्यवस्था अब सरकार करेगी. महिला एवं बाल कल्याण के निदेशक मनोज राय ने इस बारे में जानकारी दी है.
हेल्पलाइन पर दें सूचना
उन्होंने बताया, "अगर किसी को ऐसे बच्चों की जानकारी हो तो वो महिला हेल्पलाइन नंबर 181 या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें. हर जिले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ऐसे बच्चों तक पहुंचकर उनके खाने-पीने से लेकर इलाज और शिक्षा की व्यवस्था करेगी. इसके अलावा स्कॉलरशिप स्कीम के तहत प्रत्येक परिवार को 2000 रुपये प्रतिमाह की मदद भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: