UP News: उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को योगी सरकार ने तोहफा दिया है. अब खिलाड़ियों का सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इलाज हो सकेगा. स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी मेडिकल कॉलेजों में स्पोर्ट्स इंजरी विभाग खोलने का निर्देश दिया है. अभी प्रदेश के चुनिंदा मेडिकल संस्थानों में खिलाड़ियों को इलाज की सुविधा है. किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, मेरठ मेडिकल कॉलेज समेत दूसरे मेडिकल संस्थान शामिल हैं. खिलाड़ियों को जिला स्तर पर बेहतर इलाज मुहैया कराने कवायद शुरू की गई है. सभी मेडिकल कॉलेजों में स्पोर्ट्स इंजरी विभाग खोले जाने का आदेश जारी हो गया है.


खिलाड़ियों का मेडिकल कॉलेजों में होगा इलाज


खिलाड़ियों को दूरबीन विधि से ऑपरेशन की सुविधा भी मिलेगी. विभाग या यूनिट का संचालन नेशनल मेडिकल कमीशन के मानकों पर होगा. मेडिकल कॉलेज प्रशासन से निर्देश पर जरूरी कदम उठाने को कहा गया है. कुश्ती, क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल समेत दूसरे खेलकूद की गतिविधियों में खिलाड़ियों को चोट लग जाती है. समुचित इलाज के लिए खिलाड़ियों को काफी भटकना पड़ता है. इलाज कराने में  खिलाड़ियों का काफी समय बर्बाद होता है.


दूरबीन विधि से ऑपरेशन की भी होगी सुविधा 


समय पर इलाज की सुविधा नहीं होने से खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब योगी सरकार की कवायद से सभी मेडिकल खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आमजनों के साथ खिलाड़ियों को भी बेहतर इलाज की सुविधआ उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन तक की सुविधा भी होगी. इस संबंध में मेडिकल संस्थानों को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण की व्यवस्था केजीएमयू और दूसरे संस्थानों में की जाएगी. योगी सरकार की घोषणा से खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. 


UP News: बस्ती में कांशीराम शहरी आवास को किराए पर चला रहे आवंटी, DM की जांच कमेटी ने पकड़ी धांधली