UP Budget Session 2021: आज लव जिहाद विधेयक को पास कराएगी योगी सरकार, HC में सुनवाई भी होगी
UP Budget Session 2021: बजट सत्र के पांचवें दिन आज योगी सरकार विधानसभा में लव जिहाद विधेयक को पास कराएगी. इसके अलावा अध्यादेश के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई भी होगी.
![UP Budget Session 2021: आज लव जिहाद विधेयक को पास कराएगी योगी सरकार, HC में सुनवाई भी होगी Yogi Government to pass Love Jihad ordinance in Budget Session 2021 UP Budget Session 2021: आज लव जिहाद विधेयक को पास कराएगी योगी सरकार, HC में सुनवाई भी होगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10220124/cm-yogi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. योगी सरकार आज बजट सत्र में कुछ अहम विधेयक पारित कराएगी. इनमें सबसे अहम उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 है. इसके अलावा तीन और विधेयक भी पारित कराए जाएंगे. बता दें कि ये सभी विधेयक पटल 18 फरवरी को ही रखे जा चुके हैं. साथ ही योगी आदित्यनाथ आज राज्यपाल के अभिभाषण पर 12:30 बजे के आसपास धन्यवाद दे सकते हैं.
अध्यादेश के खिलाफ हाईकोर्ट में आज सुनवाई उधर, लव जिहाद अध्यादेश के खिलाफ आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. विधेयक के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई दोपहर दो बजे शुरू हो सकती है. अलग-अलग याचिकाओं में अध्यादेश को रद्द करने की मांग की गई है. आज सरकार हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगी.
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान सरकार ने कोर्ट से जवाब देने के लिए समय मांगा था.
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार
नरेश टिकैत ने की राजनाथ सिंह की तारीफ, बोले- वे बहुत अच्छे आदमी हैं लेकिन BJP में मोदी-शाह की चलती है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)