मुजफ्फरनगर पुलिस पर सवाल उठाने के बाद संजीव बालियान पर बड़ा एक्शन, लिया गया ये फैसला
उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यशैली पर उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद संजीव बालियान के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.
Sanjiv Baliyan News: उत्तर प्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर से सांसद रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की सुरक्षा पुलिस ने हटा ली है. संजीव के खिलाफ यह एक्शन ऐसे वक्त में हुआ है जब उन्होंने उत्तर प्रदेश की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. इस बीच बालियान ने सीएम योगी को अपनी सुरक्षा के लिए पत्र लिखा है.
संजीव बालियान ने कई बार मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाए थे. दिल्ली में संजीव बालियान के घर पर भारत सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर सीआरएएफ सुरक्षा दी हुई है. इससे पहले बालियान ने सोमवार, 13 जनवरी को ही सीएम को चिट्ठी लिखी थी और मुजफ्फरनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. इसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनकी सुरक्षा हटा ली गई है.
बालियान ने लिखा था कि आपके (सीएम योगी आदित्यनाथ) संज्ञान में एक प्रकरण लाना चाहता हूं. हो सकता है यह मुजफ्फरनगर पुलिस के अधिकारियों द्वारा आपके संज्ञान में न लाया गया हो. खानुपुर गांव में एक मंदिर एवं धर्मशाली के लिए मंसूरपुर डिस्टिलरी के कर्मचारियों के द्वारा खरीदी गई थी.
चिट्ठी में बालियान ने किया ये दावा
केंद्रीय मंत्री ने पत्र में लिखा- पूर्व की सरकार के अधिकारियों से मिलीभगत कर यह जमीन डिस्टिलरी द्वारा अपने नाम दाखिल खारिज करा लिया गया था. संजीव बालियान ने सीएम को भेजी अपनी चिट्ठी में दावा किया है कि मुजफ्फरनगर पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से मेरी समस्त सुरक्षा वापस ले ली गई है. आप जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुझ पर जानलेवा हमला हुआ था. अगर भविष्य में भी पुनः हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के अधिकारियों की होगी. मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है. मेरी सुरक्षा पश्चिमी यूपी के जनता के हाथ में है. लेकिन एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ पुलिस का यह व्यवहार है तो आम बीजेपी कार्यकर्ता के क्या हालात होंगे.
Mahakumbh के लिए मौसम विभाग का बड़ा फैसला, बनाया खास वेबपेज, मिलेंगी ये जानकारियां