जेलों में लापरवाही के चलते सख्त हुई योगी सरकार, 21 जेलरों का तबादला
योगी सरकार ने 21 जेलरों का तबादला किया है। डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि तबादले की जो कार्रवाई की गई है उसमें कई ऐसे हैं जिनका समय एक जेल में पूरा हो चुका है और कुछ ऐसे हैं जिनका स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किया गया है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की जेलों में बड़े-बड़े अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान जेल में मौज उड़ाते अपराधियों की तस्वीरें वायरल भी हुई है। लगातार जेलरों की शिकायत के बाद योगी सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने 21 जेलरों और 44 डिप्टी जेलरों का तबादला कर दिया है। डीजी जेल आनंद कुमार ने जेलरों की तबादला सूची जारी की है। उन्होंने बताया कि तबादले की जो कार्रवाई की गई है उसमें कई ऐसे हैं जिनका समय एक जेल में पूरा हो चुका है और कुछ ऐसे हैं जिनका स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किया गया है। बाद में मुख्य बंदी रक्षक व बंदी रक्षकों को भी बदला जाएगा।
बतादें कि सरकार ने जिन जेल के जेलरों का तबादला किया है उनमें आगरा, नैनी, बरेली, जिला कारागार फतेहपुर, खीरी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, बिजनौर, मैनपुरी, अलीगढ़, बस्ती, मुरादाबाद, अम्बेडकरनगर, फतेहगढ़, बलिया, आगरा, सोनभद्र, गाजीपुर और बरेली शामिल हैं।