Firozabad News Today: शादी में होने वाले भारी भरकम खर्च की वजह से कई गरीब बेटियों के हाथ पीले नहीं हो पाते हैं. इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए फिरोजाबाद में सरकार ने एक अनूठी पहल की है. इसके तहत शहर में सरकार के जरिये सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस कल्याण मंडप का निर्माण किया जाएगा.
कल्याण मंडप बनाने का उद्देश्य समाज के कमजोर और मध्यम वर्ग के लोगों को विवाह समारोह के लिए उचित स्थान और सुविधाएं उपलब्ध कराना है. जिससे उन्हें शादी के भारी भरकम खर्च से बचाया जा सके. कल्याण मंडप के निर्माण के लिए प्रशासन ने भूमि भी चिन्हित कर ली है.
आधुनिक सुविधा से होगा लैस
नगर निगम के जरिये वार्ड नंबर 30 में रसूलपुर क्षेत्र में अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई बाल संरक्षण की जमीन पर यह परियोजना बनाई जाएगी. कल्याण मंडप शादी और अन्य सामाजिक समारोहों के लिए उपयोगी होगा. इसमें पार्किंग, भव्य लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था, पानी और शौचालय जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
9 करोड़ में बनेगा कल्याण मंडप
इस परियोजना पर करीब 9 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी. निर्माण कार्य जल निगम की सीएंडडीएस इकाई को सौंपा गया है. इसकी डिजाइन और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ने विशेष निर्देश दिए हैं.
यह कल्याण मंडप खासतौर पर उन परिवारों के लिए राहत का जरिये बनेगा, जो भारी खर्च के कारण अपनी बेटियों की शादी के लिए उचित स्थान नहीं ढूंढ पाते हैं. इसका बुकिंग सस्ते और किफायती दरों पर किया जा सकेगा. इससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा.
नगर निगम के पास रहेगी जिम्मेदारी
मुख्य अभियंता नगर निगम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि यह परियोजना शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को समान रूप से सुविधा देना है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और समय पर इसे जनता के लिए खोला जाएगा. कल्याण मंडप की जिम्मेदारी नगर निगम के पास रहेगी.
मुख्य अभियंता नगर निगम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की यह पहल समाज में समानता और सुविधा देने की दिशा में एक अहम कदम है. यह कल्याण मंडप शहर के नागरिकों के लिए न सिर्फ एक जरूरत बल्कि सामाजिक और आर्थिक बदलाव का माध्यम भी बनेगा.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए यूपी रोडवेज की बड़ी तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने किए खास इंतजाम