UP News: वाराणसी में योगी सरकार लगाएगी 17 लाख से अधिक पौधे, जानें पूरा मामला
Varanasi News: वृक्षों के अभाव में सीधे तौर वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्र में गर्मी का बढ़ता हुआ असर देखा गया. ऐसे में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे.
![UP News: वाराणसी में योगी सरकार लगाएगी 17 लाख से अधिक पौधे, जानें पूरा मामला Yogi government will plant 17 lakh plants in Varanasi to protect from extreme heatwave ann UP News: वाराणसी में योगी सरकार लगाएगी 17 लाख से अधिक पौधे, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/bcd8f3cbf61377b7c418e819c8ed90451717694399502664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News Today: वाराणसी जनपद में इस बार अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के उद्देश्य से योगी सरकार एक महाअभियान चलाने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से सीएम योगी के दिशा निर्देश पर वाराणसी जनपद के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तकरीबन 17 लाख से अधिक पौधे लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
दरअसल यह अभियान खास तौर पर इसलिए भी शुरू किया जा रहा है क्योंकि इस बार वाराणसी जनपद में 47 डिग्री से अधिक तापमान रहा, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह बेहाल दिखाई दिया. वृक्षों के अभाव में सीधे तौर पर जनपद सहित आसपास के क्षेत्र में गर्मी का बढ़ता हुआ असर देखा गया.
" पीपल, बरगद, अर्जुन जामुन सहजन के लगेंगे पौधे "
वाराणसी जनपद की डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर स्वाति की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल की हवा को और शुद्ध बनाने और ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक पौधे लगाने की योजना तैयार कर ली है. वाराणसी जनपद में करीब 16 लाख 97 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें सहजन, पीपल , पाकड़, बरगद, अर्जुन, जामुन, आंवला, अमरूद, आम, सागौन शीशम आदि के पौधे शामिल है. इसमें अकेले वन विभाग 2,80,000 पौधे लगाएगा, जबकि अलग-अलग 26 विभागों की तरफ से 14,17,520 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इस बार वाराणसी जनपद में रिकॉर्ड गर्मी और धूप का असर देखा गया. जिसके बाद आम जनजीवन पूरी तरह बेहाल दिखाई दिया. लोगों ने भी यह माना कि जल्द से जल्द वृक्षारोपण का युद्ध स्तर पर अभियान बहुत आवश्यक है. इसके अलावा निर्माण कार्य में जहां-जहां पेड़ काटे गए हैं, उन्ही वजह से लोगों को गर्मी का प्रभाव अधिक देखने को मिल रहा है. यूपी सरकार की तरफ से वाराणसी सहित अन्य जनपद में वृक्षारोपण से जुड़े इस महाअभियान को कुछ ही दिनों में शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ‘राम का वंशज हूं’ और इमरान मसूद की जीत, जानें सहारनपुर में कैसे बिगड़ा BJP का चुनावी गणित?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)