UP Free Laptop Scheme 2021: योगी सरकार जल्द देगी छात्रों को फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन योजना का लाभ, जानिए- ऑनलाइन आवेदन का आसान तरीका
UP Free Laptop Scheme 2021: योगी सरकार बहुत जल्द ही प्रदेश के करीब 22 लाख छात्रों को फ्री लैपटॉप योजना का लाभ देने वाली है. इसके लिए प्रोसेस भी शुरू हो चुका है.
UP Free Laptop Yojna 2021: यूपी के छात्रों के लिए एक गूड न्यूज है. बता दें कि योगी सरकार ने कुछ वक्त पहले ही छात्रों को फ्री टेबलेट्स और स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी और अब इस योजना का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 22 लाख छात्रों को मिलने वाला है. वहीं जो छात्र यूपी के स्थाई निवासी हैं और उनकी 10वीं और 12वीं में 65 फीसदी या उससे अंक अधिक हैं, वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन देना होगा. इसके अलावा, यूजी, पीजी, पॉलिटेक्निक आदि कोर्स के स्टूडेंट्स भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
तो अगर आप भी इन्ही में से एक छात्र है तो आपको इसका आवेदन करने के लिए यूपी सीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद उनके कॉलेज से संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स का डेटा अपलोड किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को (up.nic.in) वेबसाइट पर जाना होगा. यहां गवर्नमेंट स्कीम कॉलम के अंतर्गत इस स्कीम पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा.
जल्द शुरू होगा लैपटॉप बांटने का काम
बता दें कि इस योजना के लिए के लिए यूपी सरकार ने एक खास पोर्टल डीजी शक्ति पोर्टल को लॉन्च करने की योजना बनाई है. बहुत जल्द सरकार द्वारा ये पोर्टल लॉन्च कर दिया जाएगा और इसके जरिए ही फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरण का काम शुरू किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो दिसंबर के दूसरे हफ्ते से फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटने का काम शुरू हो जाएगा. इसका कार्यक्रम का इंतजार छात्रों को भी बड़ी बेसब्री से है.
ये भी पढ़ें-