Bulldozer On Mukhtar Ansari Property: उत्तर प्रदेश में बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर योगी सरकार (Yogi Govt) का शिकंजा कसता जा रहा है. योगी सरकार ने एक बार फिर मुख्तार गिरोह के सदस्य गणेश मिश्रा (Ganesh Mishra) की अवैध प्रॉपर्टी पर बुल्डोजर चलवा दिया है. ये प्रॉपर्टी करीब 50 करोड़ रुपये की बताई जा रही हैं. मऊ पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को भूमाफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सराय लखंसी के गांव सिकटिया में ये कार्रवाई की.


खबर के मुताबिक गणेश मिश्रा यहां पर अवैध तरीके से बिना नक्शा पास कराए कालोनी विकसित कर रहा था, करीब 19 बीघा जमीन में फैली प्रॉपर्टी पर ये कालोनी विकसित की जा रही थी. जो एकदम जिलाधिकारी के आवास के पीछे की जमीन थी. प्रशासन ने अवैध तरीके से यहां पर की जा रही प्लॉटिंग को रोकते हुए इस पर बने अवैध निर्माण को जमींदोज़ कर दिया. ये पूरी कार्रवाई मऊ सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई.  


सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने कहा कि गणेश मिश्रा मुख्तार अंसारी की सहयोगी हैं और आईएस 191 गैंग का सदस्य हैं. गणेश मिश्रा की करीब 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर ये कार्रवाई की गई हैं. इस जमीन को गणेश मिश्रा अवैध रूप से सेटिंग करके बेचने का काम कर रहा था. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. यही नहीं उसके आगे के ठिकानों और प्रॉपर्टी की भी जांच की जा रही हैं. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें-


UP News: अखिलेश के करीबी पम्पी जैन के घर छोपमारी में आयकर विभाग को अभी तक कितना कैश और सोना मिला है ? जानें डिटेल


UP Weather and Pollution Report: यूपी में आज से गरज-चमक के साथ होगी बारिश, सेहत पर जारी है वायु प्रदूषण का वार