UP Politics: योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ 'दयालु' ने स्वामी प्रसाद मौर्य के देवी-देवताओं पर टिप्पणी का करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य एक विशेष बीमारी मुंह में बवासीर से ग्रसित हो गए हैं. इसलिए अनाप-शनाप कुछ भी बोलते रहते हैं. गाजीपुर दौरे पर आए दयाशंकर मिश्र ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म की आए दिन आलोचना करते हैं. रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास पर बेतुकी बयानबाजी कर चुके हैं. दयाशंकर मिश्र के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म को मानते हुए राजनीति में शीर्ष पद पर पहुंचे हैं. इसके बावजूद सनातन धर्म के आलोचक बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब हिंदू समाज उनके बयान का संज्ञान ले रहा है.


योगी सरकार के मंत्री का करारा हमला


मंत्री दयाशंकर मिश्र ने स्वामी प्रसाद मौर्य को अंतरमन में झांकने की नसीहत दी. उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं की आलोजना को निंदनीय बताया. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि समाज उन पर थूकने को बाध्य हो जाएगा. साहित्यकार विवेकी राय की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्वामी प्रसाद को तल्ख जवाब देते हुए कहा कि इंसान जब गिरने की ठान लेता है, तो उसे गिरने की परवाह नहीं रहती.


'स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर!'


उन्होंने कहा कि बोलने की आदत ने स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर की बीमारी पैदा कर दी है. मंत्री ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार घृणित और निंदनीय काम कर रहे हैं. एक दिन आएगा जब समाज उन पर थूकने को मजबूर हो जाएगा. स्वामी प्रसाद मौर्य पर योगी सरकार के मंत्री का बयान भी विवादित माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक और विवादित बयान का इजाफा हो गया है.  


UP Politics: योगी सरकार के हलाल उत्पादों के बैन पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें- क्या बोले सपा अध्यक्ष