UP News: इलाहाबाद हाई कोर्ट उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की मेरिट लिस्ट को रद्द करते हुए तीन महीने के अंदर नई लिस्ट जारी करने का आदेश दिया है. वहीं अब इलाहाबाद हाई कोर्ट के इस फैसले को लेकर यूपी में राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, इसी बीच अब योगी सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सबसे अलग बयान दिया है.


सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने शिक्षक भर्ती मामले में हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि देखिए जब मैं सरकार में नहीं था तब भी चार बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला उन्होंने भी स्वीकार किया था कि अधिकारियों द्वारा कुछ गलती हुई. वहीं उन्होंने कहा कि हम हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और यह सबसे बड़ी जीत जो बच्चे आंदोलन कर रहे थे उनकी 
है. अब सरकार 3 महीने में इस फैसले को लागू करने के लिए कटिबद्ध है.


इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने कन्नौज रेप कांड पर कहा आरोपी नवाब सिंह की संपत्ति पर बुलडोजर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब अपराधी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ निकल रहा है तो इस तरह के कृत्य लोग ना करें. समाजवादी पार्टी के जो ऐसे लोग आ रहे हैं तो फिर काहे को कोई कहेगा, नगर अध्यक्ष फैजाबाद अयोध्या वाली घटना में मिनी मुख्यमंत्री कन्नौज में तो जग जाहिर है उसमें भारतीय जनता पार्टी एनडीए सरकार का क्या दोष है. यह लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं जो जनता के सामने है.


वहीं ओम प्रकाश राजभर ने यूपी उपचुनाव पर कहा कांग्रेस, बसपा और सपा यही लोग कहते हैं कि उप चुनाव सत्ता का होता है. जब सत्ता का चुनाव होता है तो फिर यह लोग कैसे जीतेंगे, वही लोग कहते हैं तो यह सत्ता का चुनाव है तो सरकार जीतेगी. चुनाव का रिजल्ट आने दीजिए आप, रिजल्ट आएगा तो देखिए.


आगरा में डॉक्टर्स के प्रदर्शन को मिला धर्म गुरुओं का साथ, कहा- 'इस पाप की सजा फांसी'