जेल से बाहर भी नहीं निकले CM केजरीवाल और योगी के मंत्री ने कर दिया बड़ा दावा, लगाया ये आरोप
UP News: योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा पिछली सरकारों में जो जांच एजेंसियां थीं वो लोगों को संरक्षण देती थीं लेकिन हमारी सरकार में वही जांच एजेंसियों लोगों को सजा दिलाने का काम कर रही हैं.
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में जमानत दी है. CM केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने बड़ा दावा कर दिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कहा, "न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका और मीडिया अपने हिसाब से काम कर रहे हैं और स्वतंत्र हैं. पिछली सरकारों में जो जांच एजेंसियां थीं वो लोगों को संरक्षण देती थीं लेकिन हमारी सरकार में वही जांच एजेंसियों लोगों को सजा दिलाने का काम कर रही हैं. न्यायपालिका के हर निर्णय का हर व्यक्ति सम्मान करता है."
#WATCH गाजियाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कहा, "न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका और मीडिया अपने हिसाब से काम कर रहे हैं और स्वतंत्र हैं। पिछली सरकारों में जो जांच एजेंसियां थीं वो लोगों को संरक्षण देती थीं लेकिन… pic.twitter.com/7Ylcqd0COm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2024
सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल के गेट नम्बर 3 से भी निकल सकते है. तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि 5.45 तक केजरीवाल के बाहर आने की संभावना है. सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी तिहाड़ जेल के बाहर सीएम केजरीवाल का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था और इसके बाद 10 दिनों चली पूछताछ के बाद उन्हें तिहाड़ भेज दिया गया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा चुनाव से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. जस्टिस उज्जल भुइयां ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के समय पर गंभीर सवाल उठाते हुए केंद्रीय एजेंसी द्वारा देर से की गई गिरफ्तारी को अनुचित बताया.
बीजेपी सांसद कंगना रनौत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट में राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दायर