UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सोमवार को उन्नाव प्रवास पर रहें. देर शाम वे नगर पालिका परिषद गंगाघाट स्थित आनंद घाट पर गंगानदी किनारे पर 'रिवर रैचिंग' कार्यक्रम में शिरकत किया. दोनों मंत्रियों ने विधि विधान से साथ गंगा आरती कर देश व प्रदेश की जनता की सुख समृद्धि की कामना की. वहीं मंत्रियों ने 'रिवर रैचिंग' कार्यक्रम के तहत गंगा नदी में मछलियों को छोड़ा है.  


एक सवाल के जवाब में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री का यह धन्यवाद कार्यक्रम है. जो आज के दिन मछुआरों की चिंता की और एनएफडी नेशनल फिश डेवलपमेंट के माध्यम से पूरे प्रदेश की नदियों में जो पहले से बहुत दिनों से मछलियों का दोहन हो रहा था, हम लोग मछली डालने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री संपदा योजना निषाद राज बोर्ड योजना और उनके लिए मछुआ कल्याण कोष की स्थापना कराई गई है. मछली डालने के साथ-साथ इन्हें जागरूक करना था. 


पिछली सरकारों ने लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी-संजय निषाद 
जिस भी मछुआरे का आयुष्मान भारत कार्ड नहीं है, उन्हें मछुआ कल्याण बोर्ड की तरफ से 5 लाख फ्री का बीमा है. कहीं भी बीमा कार्ड , आधार कार्ड लगेगा.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नदियों के किनारे में रहने वाले लोगों की चिंता करते हैं. मछुआरों को जागृत करना था और बताना था कि अंग्रेज व मुगलों ने लूटा था. पिछली सरकारों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा था.


विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा- संजय निषाद 
मीडिया से बातचीत में संजय निषाद ने कहा कि 370 पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, विपक्ष को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि जनता का विपक्ष पर से विश्वास उठ चुका है. दोनों मंत्रियों का DM अपूर्वा दुबे , SP सिद्धार्थ शंकर मीना , CDO ऋषिरंजन के अलावा भाजपा पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया.


ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा सांसद एसटी हसन ने लगाए गंभीर आरोप, चुनावी तैयारियों के बीच चढ़ा सियासी पारा