Yogi 2.0 Oath Ceremony: यूपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उनके कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) के लोग शामिल होंगे. प्रयागराज की हर एक विधानसभा से बीजेपी के 100-100 पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही शहर के तमाम गणमान्य नागरिकों को भी शपथ में शामिल होने का न्योता दिया गया है. इनमें बड़ी संख्या में साधु संत शामिल हैं.


इन्हें मिला है न्योता
प्रयागराज में बीजेपी नेताओं ने साधु-संतों सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ ही तमाम अखाड़ों के बड़े संतो को इस समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है. इसके साथ ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के चांसलर जस्टिस गिरधर मालवीय, पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर गिरीश त्रिपाठी यूपी बार काउंसिल के सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर टीना मां और पद्म पुरस्कार पाने वाली विभूतियों को भी बुलाया गया है.


प्रयागराज में जगह-जगह लगाई जाएगी LED स्क्रीन
प्रयागराज में बीजेपी के महानगर अध्यक्ष गणेश कंपनी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज के लोग शामिल होना चाहते थे, लेकिन जगह सीमित होने की वजह से पूरे जिले से तकरीबन डेढ़ हजार लोग ही जा पा रहे हैं. उनके मुताबिक शपथ ग्रहण के दिन सुबह 8:00 से 10:00 तक प्रयागराज में भी सभी प्रमुख मंदिरों व दूसरे धार्मिक स्थलों पर धार्मिक ग्रंथों का पाठ किया जाएगा. पूजा अर्चना व हवन होगा. इसके साथ ही जगह-जगह बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Yogi Adityanath Swearing-In: योगी आदित्यानाथ के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन हो सकते हैं शामिल, यहां देखें मेहमानों की लिस्ट


UP News: जेल में कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक हटी, इन बातों का रखना होगा ध्यान