कौशांबी, एबीपी गंगा। यूपी के कौशांबी के मंझनपुर तहसील के भरसवा व बरैसा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय को क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है। जहां लॉक डॉउन के दौरान विदेश से आए 200 से अधिक लोगों को क्वारन्टीन किया गया। इन प्रवासी मजदूरों को सुबह और शाम योग कराया जाता है। योगा क्यों कराया जाता है, इसके बारे में भी उन्हें बताया जाता है। मजदूरों को योग शिक्षक क्वारन्टीन सेन्टर में ही नियमित योग की बारीकियों से रूबरू करा रहे हैं। योग शिक्षक का मानना है कि योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने की ताकत शरीर मे आती है।


पूरे विश्व के वैज्ञानिक कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। ताकि लोगों को काल के गाल में समाने से बचाया जा सके। इतना ही नहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए व्यायाम, योग और तनाव मुक्त रहने की सलाह भी दी जा रही है। मंझनपुर तहसील के भरसवा व बरैसा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में सुबह आंख खुलते ही 200 से अधिक क्वारन्टीन किए लोग नित्य क्रिया के बाद योगा करने में बड़ी शिद्दत से जुट जाते हैं।


योग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए लोग मास्क पहनकर कतारबद्ध बैठते हैं। योग शिक्षक ओम प्रकाश सिंह राजपूत ने बताया कि योग में बहुत बड़ी ताकत है। वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना वायरस के खतरे से लड़ रहा है। वायरस के अटैक से बचने के लिए सभी को योगा करना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि जब हम हष्ट पुष्ट रहेंगे तो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।