UP Politics: 'वो थोड़ा कम बोलें तो ठीक रहेगा', आजम खान पर योगी के मंत्री जेपीएस राठौर का पलटवार
UP Politics: यूपी सरकार के सहकारिता विभाग राज्य मंत्री जेपी एस राठौर आजम खान पर पलटवार किया है. उन्होंने आजम को कम बोलने की नसीहत दी और कहा कि उन्होंने नौजवानों को बर्बाद किया है.
UP Politics: यूपी के महोबा जिले (Mahoba District) में गरीबों को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने और उनकी जानकारी देने के लिए गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया. ये सम्मेलन शहर के वीर भूमि राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग राज्य मंत्री जेपी एस राठौर (JPS Rathore) और वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री सोमेन्द्र तोमर (Somendra Tomar) भी शामिल हुए. दोनों मंत्रियों ने नमाज के बाद हुए प्रदर्शनों के लेकर सख्त कार्रवाई की बात कही. वहीं जब उनसे नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को लेकर सवाल किया गया तो वो उसे टाल गए. वहीं आजम खान (Azam Khan) को कम बोलने की नसीहत दी.
नूपुर शर्मा पर दिया ये जवाब
गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान छात्र-छात्राओं को साईकिल, सिलाई मशीनें और रोज़गार के लिए चैकों का वितरण किया गया. इस मौके पर राज्य मंत्री जेपी एस राठौर ने कहा कि जितनी योजनाएं उत्तर प्रदेश में चलायी जा रही है वो समाज के हर वर्ग को मिल रही है. ये सरकार किसानों, महिलाओं की युवाओं की सरकार है. स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं रोजगार भी कर रही है, बिना भेदभाव के सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इस दौरान जब उनसे नूपुर शर्मा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन पर कार्रवाई की गई है कुछ लोगों को बहाना चाहिए था.
आजम खान को दी नसीहत
राज्यमंत्री ने कहा कि सभी को मर्यादा की लक्ष्मण रेखा में रहना चाहिए. लेकिन कुछ लोग रोज-रोज अपनी सीमाओं को तोड़ रहे है. कानपुर में क्या स्थिति बनी, क्या प्रयागराज में बनी, लेकिन एक बात साफ है कि यूपी में ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपद्रवियों के घर बुलडोजर चलाने का काम किया जाएगा. वहीं आजम खान के बीजेपी ने जुल्म किया वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है और उन्हें ज्यादा बोलने की आदत है. जबकि बीजेपी ने लोगों को आबाद किया है जबकि आज़म खान ने नौजवानों को बर्बाद किया. गलत लत लगाई और वो हमें शिक्षा दें रहे है वो थोड़ा कम बोले तो ठीक रहेगा.
UP News: मंत्री धर्मपाल सिंह का अखिलेश यादव पर पलटवार कहा- कन्नौज के इत्र से नहीं, गाय के गोबर से भरेगा पेट
वहीं दूसरी तरफ ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि आज कोई भी बिचौलिया गरीबों को मिलने वाले लाभ का एक रुपया नही खा सकता है. योगी जी की सरकार बुंदेलखंड को विशेष रूप से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में योगी सरकार उपद्रवियों और गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-