Mohsin Raza on Priyanka Gandhi Vadra: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि प्रियंका को प्रदेश के विषय कोई जानकारी नहीं है. रजा ने अमेठी (Amethi) में संवाददाताओं से बातचीत में प्रियंका द्वारा उत्तर प्रदेश को कुपोषण, महिलाओं और दलितों के खिलाफ बढ़ते अपराध और हत्या की वारदात में अव्वल बताये जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह कांग्रेस के समय वाले उत्तर प्रदेश की बात कर रही हैं.


मोहसिन रजा ने कहा, ''आज प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. सबका साथ, सबका विकास के तहत काम कर रही है. अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं. यदि प्रियंका को इसका ज्ञान होता तो वह ऐसे बयान नहीं देतीं.'' रजा ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में विपक्ष हमेशा नकारात्मक भूमिका में हमेशा रहता है. जिन्होंने कुछ नहीं किया वही सवाल खड़ा करते हैं. पूर्व में मायावती और अखिलेश यादव की सरकार ने जो नहीं किया वह योगी जी की सरकार ने साढ़े चार सालों ने करके दिखा दिया.'' समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए रजा ने कहा कि अखिलेश को कोविड-19 के टीके को भाजपा का टीका बताकर वैज्ञानिकों का अपमान किया.


सपा की सरकार ने पुलिस को अपमानित और प्रताड़ित किया- मोहसिन रजा


रजा ने कहा कि उनके इस बयान की वजह से बहुत से लोगों ने टीका नहीं लगवाया, नतीजतन संक्रमित होने से उनकी मौत हो गई, अगर वह लोग टीका लगवा लेते तो शायद उनकी जान बच जाती. रजा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने सदैव उत्तर प्रदेश में पुलिस को अपमानित और प्रताड़ित किया, जिनको जेल में होना चाहिए उनकी खिदमतगारी और सुरक्षा में पुलिस को खड़ा किया गया. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा पुलिस के जवानों का अपमान और क्या हो सकता है. रजा ने पत्रकारों के समक्ष योगी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियां भी गिनाई.



यह भी पढ़ें:


UP Election: विरोधियों पर खुलकर बरसे योगी, बोले- खानदान के लिए काम करती थी पिछली सरकारें, BJP करेगी सबका विकास


UP Election: BJP नेता ने OP Rajbhar को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव