UP Assembly Election 2022: प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के यूपी दौरे पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना (Satish Mahana) ने निशाना साधा है. सतीश महाना ने कहा कि प्रियंका गांधी जितना दौरा करेंगी उतना ही बीजेपी (BJP) को फायदा होगा. यह पर्यटन करने के लिए यहां आती हैं. इस पार्टी को यह भी नहीं पता कि कौन चुनाव लड़ पाएगा तभी तो 11000 रुपए लेकर आवेदन करा रहे हैं.
सतीश महाना ने कहा कि यह हमारे लिए लकी नहीं अपने लिए अनलकी हैं. 98 फीसदी कांग्रेस के लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष बने, हम तो 100 फीसदी चाहते हैं कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के अध्यक्ष बनें.
धर्मांतरण से जुड़े वीडियो पर बोले सतीश महाना
आईएएस अफसर इफ्तिखारउद्दीन के धर्मांतरण से जुड़े वीडियो पर सतीश महाना ने कहा कि ये बहुत ही गंभीर बात है और एक प्रमाणिक कार्यकर्ता ने ही इसे जारी किया है. मुख्यमंत्री ने इसकी जांच के निर्देश दिए हैं, इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में कोई बचेगा नहीं. अगर उन्हें ऐसा कुछ करना था तो अपना पद छोड़ कर यह काम करते. कुर्सी को कटघरे में उन्होंने खड़ा किया है.
अबरार अहमद के ब्राह्मण-क्षत्रिय 'चोर' वाले बयान पर भी दी प्रतिक्रिया
वहीं सपा विधायक अबरार अहमद के ब्राह्मण-क्षत्रिय 'चोर' वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उनको ब्राह्मण ठाकुर का वोट मिलने ही नहीं जा रहा. तालिबानी मानसिकता वाले लोगों के साथ कोई भी खड़ा नहीं होगा चाहे छत्रिय हो, चाहे ब्राह्मण हो. इसके अलावा बीजेपी के डेढ़ सौ विधायकों के टिकट काटने के सवाल पर कहा कि यह निर्णय करना पार्टी का काम है. पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड यह निर्णय करेगा और वह जो निर्णय लेगा हम सब कार्यकर्ता उसे मानेंगे.
यह भी पढ़ें-