Basti News: योगी के मंत्री आशीष पटेल और दयाशंकर सिंह ने किया बस्ती का दौरा, विकास के मुद्दे पर कही ये बड़ी बात
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी आज जनपद पहुंचे.
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार के तीन-तीन मंत्री बस्ती मंडल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इनमें कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी समेत सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी भी शामिल थे. ये तमाम नेता पूरे पुलिस और प्रशासनिक अमले को लेकर आज धरातल पर निरीक्षण करने के उतरे. इस दौरान इन्होंने कई गांव में चौपाल लगाई, विकास कार्यों की समीक्षा की, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज का भी हाल देखा. इसके बाद सभी मंत्री सिद्धार्थनगर जनपद के लिए रवाना हो गए.
दयाशंकर सिंह ने विकास को लेकर कही ये बात
एबीपी गंगा की टीम ने जब इस बारे में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से बात की, तो मंत्री ने बताया कि प्रदेश में विकास की जो भी योजनाएं चल रही है, वो सभी धरातल पर भी क्रियान्वित हो रही है, चूंकि वो परिवहन मंत्री है इसलिए उन्होंने रोडवेज का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यहां पर बसों को सुधारने की दिशा में भी काम हो रहा.
बिजली कटौती के सवाल पर दिया जवाब
इसके बाद हमारी टीम ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने से भी बात की, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने आज जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतर कर देखा है. वहीं जब उनसे बिजली की किल्लत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा है इसलिए बिजली की खपत भी बढ़ रही है. सरकार जल्द ही इस मसले का भी हल निकल लेगी. समाजवादियों के बिजली चोरी पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अगर लगता है कि उनके समाजवादी लोग ही बिजली चोरी कर रहे है और उन पर कार्यवाही हो रही तो क्या किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान- मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो सपा कब की मार डाली होती