Ajit Singh Pal Visit Greater Noida Today: यूपी सरकार, प्रदेश के हर जिलों को बेहतर बनाने की योजनाओं को लाने की कोशिश कर रही है. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल में मंत्रियों को कार्य की रिपोर्ट दिखाने के लिए 100 दिन का समय दिया है. दूसरी तरफ प्रदेश के तमाम मंत्री सरकार की योजनाओं की हकीकत जानने के लिए सभी मंडलों का दौरान भी कर रहे हैं. इसी के तहत इलेक्ट्रॉनिक विभाग के राज्य मंत्री अजीतपाल सिंह ने आज ग्रेटर नोएडा का दौरान किया और ये जानने की कोशिश की कि यहां पर विकास की गति को कैसे आगे ले जाया जा सकेगा.
सरकार की योजनाओं की जानी हकीकत
ग्रेटर नोएडा के दौरे पर पहुंचे अजीत सिंह पाल ने यहां के गांव के विकास के लिए तमाम बड़े अधिकारी, जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन योजनाओं पर बातचीत की गई जिसके तहत नोएडा के विकास पर और ज्यादा ध्यान दिया जा सके. मंत्रीजी ने कही बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशों के तहत हर जिले में विकास की उन्नति तेज होगी और गांव गांव में और सुविधाओं का निवारण कर उनका सुविधा का लाभ दिया जाएगा.
जन समस्याओं को भी सुना
अजीतपाल सिंह ने आज ग्रेटर नोएडा के कुछ गांवों का भी दौरा किया गया और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश की. इसके अलावा इन गांवों का विकास कैसे हो और सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं उनका उन्हें फायदा हो रहा है या नहीं ये तमाम बातें भी जानने की कोशिश की अजीत सिंह पाल ने कहा कि सीएम योगी के आदेश के तहत उन्होंने इन गांवों का दौरा किया है.
ये भी पढ़ें-
BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान- मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो सपा कब की मार डाली होती