Yogi Adityanath Oath Ceremony: अयोध्या से लखनऊ पहुंच रहे हैं साधु-संत, शपथ ग्रहण से पहले योगी आदित्यनाथ का रोली चंदन से करेंगे तिलक
योगी आदित्यनाथ आज यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं अयोध्या के साधु संत भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं.
Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम में यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं योगी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या (Ayodhya) के साधु संत भी पहुंच रहे हैं. ये साधु संत अपने साथ प्रसाद, भगवान की माला और रोली चंदन भी ले जा रहे हैं. इसी रोली चंदन से वह शपथ ग्रहण समारोह के पहले योगी आदित्यनाथ को तिलक करेंगे और उनकी कामयाबी के लिए प्रार्थना भी करेंगे.
सीएम के तौर पर प्रथम कार्यकाल में योगी ने 42 बार किया था अयोध्या का दौरा
बता दें कि मुख्यमंत्री के तौर पर अपने प्रथम कार्यकाल में आदित्यनाथ योगी 42 बार रामनगरी अयोध्या आए. इसलिए योगी आदित्यनाथ के दोबारा यूपी के सिंहासन की कुर्सी पर बैठने को लेकर सबसे ज्यादा खुशी अयोध्यावासियों को हो रही है. अयोध्या के 2 दर्जन से अधिक साधु-संतों को बाकायदा इसके लिए निमंत्रण पत्र आया था. जिसके बाद साधु-संतों की अलग-अलग टीम लखनऊ के लिए रवाना हुई. वहीं संगठन से जुड़े 1000 से अधिक कार्यकर्ता भी योगीआदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हुए हैं.
हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने क्या कहा
वहीं हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि पहले तो उत्तर प्रदेश की आम जनमानस को कोटि-कोटि धन्यवाद और पूरे देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं. उत्तर प्रदेश में सनातन धर्म संस्कृति और हिंदू भगवे की सरकार पुनः बनने जा रही है. आज शपथ ग्रहण समारोह है हम लोग हनुमानगढ़ी से हनुमान जी महाराज की माला, हनुमान जी का रोली चंदन व लड्डू और प्रसाद के साथ भगवान श्री राम का अंग वस्त्र उन्हें भेट करेंगे और उनको राजतिलक करेंगे. साधु संतों में अपार खुशी है उत्साह की लहर है जिस तरह से योगी आदित्यनाथ जी सबके लिए काम करते हैं सबका साथ सबका विकास करते हैं उसके लिए हनुमान जी महाराज उनको शक्ति प्रदान करे. महंग राजू दास ने आगे कहा कि वे ऐसे ही कार्य करते रहें इसी कामना के साथ आज हम लोग योगी आदित्यनाथ का राजतिलक करेंगे.
ये भी पढ़ें