Agra News: हफ्ते बाद समाधि से निकाला गया संत का शव, संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत, पुलिस ने उठाया ये कदम
Yogi Saint Chaitanya Nath News: योगी चैतन्य नाथ की 10 मई को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. 12 मई को आश्रम में ही उनको समाधि दे दी गई थी, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी.
![Agra News: हफ्ते बाद समाधि से निकाला गया संत का शव, संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत, पुलिस ने उठाया ये कदम Yogi Saint Chaitanya Nath body taken out from mausoleum Lalnath samadhi sthal math agra ann Agra News: हफ्ते बाद समाधि से निकाला गया संत का शव, संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत, पुलिस ने उठाया ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/b2b3f912e8965a15bba69d9cfea6efa81716305902761664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News Today: आगरा के थाना सदर क्षेत्र स्थित लालनाथ समाधि स्थल मठ से समाधि खोदकर योगी संत चैतन्य नाथ के शव को बाहर निकाला गया है. योगी चैतन्य नाथ के शव का अब पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी और मौत की सही वजह पता लगाई जाएगी. 10 मई को योगी चैतन्य नाथ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. आश्रम के कमरे में ही उनका शव मिला था. 12 मई को जब आश्रम में आने वाले लोगों को कमरे से दुर्गंध आई तब जाकर देखा तो चैतन्य नाथ मृत पड़े थे, जिसके बाद 12 मई को समाधि स्थल में उनको संतो की तरफ से समाधि दी गई थी, लेकिन योगी चैतन्य नाथ के परिजन संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने पर सवाल खड़े किए थे.
परिजनों को हत्या की आशंका है, जिसको लेकर एक हफ्ते बाद योगी चैतन्य नाथ के शव को समाधि से बाहर निकाला गया है और अब पुलिस योगी संत के शव का पोस्टमार्टम कराएगी और मौत की वजह पता करेगी. योगी चैतन्य नाथ के परिजनों की ओर से समाधि देने पर भी सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि चैतन्य नाथ के शव को समाधि से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कर मृत्यु की सही वजह पता लगाई जाएगी. थाना सदर क्षेत्र में स्थित लालनाथ समाधि मठ पर योगी चैतन्य नाथ कई वर्षों से सेव कर रहे थे और वह रहते थे.
परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका
आगरा थाना सदर क्षेत्र स्थित लालनाथ समाधि मठ के संत योगी चैतन्य नाथ की संदिग्ध परिस्थितियों मौत के चलते आज उनके शव को समाधि खोदकर बाहर निकाला गया है. अब पुलिस पोस्टमार्टम के जरिए मृत्यु की सही वजह का पता लगाएगी. संत योगी चैतन्य नाथ की मृत्यु के बाद से परिजनों की तरफ से सवाल उठाए जा रहे थे. जब 10 मई को योगी चैतन्य नाथ की मृत्यु हुई और 12 मई को संतों ने उनको आश्रम में समाधि दे दी तो परिजनों ने आपत्ति जताई थी.
अब पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर समाधि स्थल को खोलकर शव को बाहर निकाला गया है. अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. योगी चैतन्य नाथ की मृत्यु पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. शव को समाधि से बाहर निकालने के दौरान पुलिस बल और अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Meerut News: भीषण गर्मी में मेरठ जिला अस्पताल में लगी मरीजों की कतारें, एक लाख 20 हजार जांच का आंकड़ा हुआ पार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)