नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. योगी सरकार में लगातार राज्य में बाहुबलियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में हाल ही के दिनों में प्रयागराज के चाका ब्लॉक में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध निर्माण को गिराया गया है. वहीं अब प्रदेश सरकार मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर भी अपना शिकंजा कस रही है.









दरअसल ताजा मामले में आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के ग़ज़ल होटल पर प्रशासन का बुल्डोजर चला है. गाजीपुर के महुआबाग में बना हुआ यह होटल मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटो के नाम से चलाया जा रहा था. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी आज सुबह मुख्तार अंसारी के ग़ज़ल होटल पर कार्रवाई करने पहुंचे थे. जिस दौरान कार्रवाई करते हुए ग़ज़ल होटल के अतिक्रमण को तोड़ते हुए दूसरे तल और सीढ़ी को गिरा दिया गया.


बताया जा रहा है कि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में आठ सदस्यीय बोर्ड ने इसे गिराने का फैसला किया था. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इस बैठक में मुख्तार के दोनों बेटों की अपील खारिज करते हुए गजल होटल पर कार्रवाई का फैसला लिया गया.


इसके बाद शनिवार शाम से ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने होटल गिराने के लिए सीमांकन का काम शुरू कर दिया. जिसके कारण इलाके में पूरी रात काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा. सुबह होने पर भारी पुलिसबल के बीच होटल को गिराए जाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल के साथ ही पीएसी के भी कई जवान तैनात रहे.


इसे भी पढ़ें


क्या अगले हफ्ते आने वाली है Corona Vaccine? देखिए ये रिपोर्ट


Delhi: लगातार चौथे दिन Corona के 5000 से ज्यादा मामले आए सामने