लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। सिद्धार्थनाथ सिंह से स्वास्थ्य विभाग लेने के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर सीएमओ और सीएमएस के तबादले किये गए हैं। इससे पहले सिद्धार्थनाथ सिंह के स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए किये गए तबादलों पर मुख्यमंत्री ने रोक लगा दी थी। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के मंत्री बनने के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर हुए तबादलों में छह सीएमओ पर गाज गिरी है। ये ऐसे सीएमओ हैं जिनके खिलाफ या तो वित्तीय अनियमित्ता के मामले हैं या विभागीय कार्रवाई प्रक्रिया में है।


वित्तीय अनियमित्ता में हटाये गए सीएमओ
तबादल सूची में बागपत, देवरिया, महाराजगंज, झाँसी, शाहजहाँपुर और मुरादाबाद के सीएमओ को हटाया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इनमे से बागपत, झाँसी, शाहजहाँपुर और मुरादाबाद के सीएमओ के खिलाफ वित्तीय अनियमित्ता के मामले हैं। कुछ को चार्जशीट भी दी जा चुकी है। वहीं देवरिया और महाराजगंज सीएमओ के खिलाफ उन्हीं के मंडलायुक्त ने कार्यप्रणाली में गड़बड़ी की शिकायत की थी। जिन जिलों के सीएमओ को हटाया गया है उनमे से बागपत और मुरादाबाद में फ़िलहाल किसी की तैनाती नहीं की गई है। वहीं सोनभद्र में खाली सीएमओ के पद पर तैनाती कर दी गई है।


जल्द जारी होगी एक और तबादला सूची
स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ समेत कुल 27 तबादले किये हैं। वही विभागीय सूत्रों की माने तो जल्द ही एक और तबादला सूची भी जारी होगी। जल्द ही करीब 10 जिलों में खाली पड़े सीएमओ के पदों पर तैनाती की जायेगी। इसके अलावा करीब 16 सीएमएस के पदों पर भी तैनाती को लेकर सूची बनाई जा रही है।