लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा पहुंचे सीएम योगी ने 433 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में या तो गुंडे मारे जा रहे हैं या फिर जेल जा रहे हैं. किसी भी हाल में बक्शे नहीं जा रहे हैं. साथ ही जो लोग उपद्रवी थे उनकी संपत्ति जप्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. उसका हर्जाना उनकी सात जन्मों की पीढ़ी से वसूला जाएगा.


आपको बता दें कि अमरोहा जोया रोड के किनारे नई पुलिस लाइन में 433 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का सीएम योगी ने किया लोकार्पण व शिलान्यास किया है. सीएम योगी ने मंच से कहा कि किसानों के चेहरे की खुशी हमारे प्रदेश की खुशी है. पिछली सरकारों में चीनी मिल या तो बेच दिए जाते थे या फिर स्क्रैप के भाव तुलवा दी जाती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार ने सरकार बनते ही किसानों से वादा किया था कि जब तक किसानों का गन्ना खेत में है तब तक चीनी मिले चलेंगे और यही हुआ.


अमरोहा एक नई पहचान बना रहा है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, जब तक किसानों का गन्ना खेत में था तो चीनी मिले चली. बीजेपी सरकार ने आतंकवाद के विरुद्ध 370 हटाने का काम किया है और मैं आप लोगों से अंत में यही कहूंगा कि 2022 में कभी भी चुकने की जरूरत नहीं है. आने वाले 6 महीने आपको भारतीय जनता पार्टी को समर्पित करना है. प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से लेकर कोई दंगा नहीं हुआ है. हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है और अमरोहा एक नई पहचान से निकल कर आ रहा है.


यह भी पढ़ें.



Narendra Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय US दौरा, जानिए अमेरिका में कब, कहां, किनसे मिलेंगे पीएम