पंचायत चुनाव को लेकर आश्वस्त हैं योगी के मंत्री, कहा- हम लोग हर समय चुनावी मोड में रहते हैं
चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि हम लोग हर समय चुनावी मोड में रहते हैं और जनता के बीच हमने 4 साल काम किया है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से पंचायत चुनाव के लिए तैयार है. उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया है.
चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि किसान हमारे काम से खुश है. सिर्फ कुछ लोग ही हमारी सरकार से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित मे काम कर रही हैं. हम लोग हर समय चुनावी मोड में रहते हैं और जनता के बीच हमने 4 साल काम किया है.
आज ही हुआ है चुनाव तारीखों का एलान
गौरतलब है कि आज ही उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये तारीखों का एलान कर दिया गया है. इसके तहत चार चरणों में ये चुनाव संपन्न कराया जाएगा. पहला चरण 15 अप्रैल, दूसरा चरण 19 अप्रैल, तीसरा 26 अप्रैल व चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. वहीं, 2 मई को वोटों की गिनती होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी विस्तार से जानकारी दी.
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी भी अपनी जोर आजमाइश कर रही है. यही वजह है कि पहले जिला पंचायत को लेकर पार्टी ने वार्ड की बैठकें की और अब उसके बाद कल से प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम चौपाल या कहें ग्राम संपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है.
ये भी पढ़ें: