रायबरेली: बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि किसी को सरेराह गोली मारने में उन्हें किसी का भय नहीं होता है. बदमाश खुलेआम घटना को अंजाम देते हैं पुलिस को चुनौती देकर फरार भी हो जाते हैं. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कहारों के अड्डे के पास का है जहां एक युवक को दौड़ाकर गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार भी हो गए. युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए जिनको नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
फरार हो गए बदमाश
शहर कोतवाली क्षेत्र के कहारों के अड्डे का रहने वाला मोहम्मद मूसा चौराहे पर चाय पीने गया था. यहां कुछ अज्ञात बदमाश आए और मूसा को दौड़ाकर गोली मार दी. जैसे ही यूसा को गोली लगी वो नीचे गिर गया. गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. लोगों ने आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
जैसे ही गोलीकांड की सूचना मूसा के परिजनों और अन्य लोगों को हुई, सैकड़ों की संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए. लोगों के आक्रोश और बढ़ती भीड़ देख अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी, शहर कोतवाल अतुल सिंह सहित लगभग आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया. लोगों का बढ़ता आक्रोश और अनहोनी की आशंका के चलते नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह और उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित भी मौके पर पहुंच गए.
भारी पुलिस बल तैनात
उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित और क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने मृतक के भाई से बात करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन आक्रोशित युवक ने खुलेआम पुलिस को चुनौती दे दी और कहा कि हमें कोई कार्रवाई नहीं चाहिए हम खुद इसका बदला लेंगे. बावजूद इसके बड़े ही शांत भाव से अधिकारी परिजनों के आक्रोश को शांत करने में लगे रहे. वहीं, दूसरी तरफ कोई अनहोनी घटना न घट जाए इसे देखते हुए भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: