UP News: यूपी में आपको भी लगवाना है नया कनेक्शन? इन आसान तरीकों को फॉलो करें, घर बैठे लग जाएगा मीटर
New Electricity Connection UPPCL: जो बिजली कनेक्शन लेने के लिए झटपट बिजली कनेक्शन योजना के तहत आवेदन कराना चाहते हैं. वो लोग पावर कॉपोरेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UP Jhatpat Connection: उत्तर प्रदेश सरकार गरीब लोगों के साथ-साथ अन्य सामान्य लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का फायदा लोगों को मिल रहा है. तमाम योजनाओं में से यूपी सरकार की एक योजना है 'झटपट बिजली कनेक्शन योजना'. दरअसल, यूपी के ग्रामीण और शहरी इलाकों में बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए लोगों को अब सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. साथ ही आपको लंबी लाइनों में भी नहीं लगना पड़ेगा. धर बैठे आपको बिजली का कनेक्शन मिल जाएगा.
बीपीएल-एपीएल श्रेणी के परिवारों को छूट
बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए यह योजना लाई गई है, जिसमें अब नए कनेक्शन के लिए यूपी सरकार की ओर से झटपट कनेक्शन योजना की शुरुआत की गई है. योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बीपीएल श्रेणी के परिवारों और गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले एपीएल श्रेणी के परिवारों को छूट के साथ बिजली कनेक्शन का फायदा मिलेगा. आपको बिजली विभाग से संपर्क करके कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा और आपके घर में बिजली विभाग दफ्तर जाए बिना ही मीटर लगा दिया जाएगा.
जो लोग बिजली कनेक्शन लेने के लिए झटपट बिजली कनेक्शन योजना के तहत आवेदन कराना चाहते हैं. वो लोग पावर कॉपोरेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको इसके लिए विभाग की साइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा.
कनेक्शन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
. आवेदक यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए।
. यह योजना केवल उत्तर प्रदेश के बीपीएल श्रेणी के परिवारों ओट एपीएल श्रेणी के परिवारों के लिए शुरू की गयी है.
. आधार कार्ड
. बीपीएल श्रेणी और छपीएल श्रेणी का राशन कार्ड
. निवास प्रमाण पत्र
. पासपोर्ट साइज फोटो
. पैन कार्ड
. मोबाइल नंबर
. आवेदक का मतदाता पहचान पत्र
इन दिशा-निर्देशों का करें पालन
. सबसे पहले आवेदक को पावर कॉपोरेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
. इस पेज पर आपको Consumer Corner के सेक्शन पर जाना होगा फिर आपको इसमें Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection ) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
. इसके बाद यहां आपको New Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा.
. आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा फिर आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे दर्ज करना होगा.
. सभी जानकरी भरने के बाद आपको Registered के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.