Noida News: नोएडा मेट्रो में बुकिंग कर आप भी मना सकते हैं अपना बर्थडे, बस करना होगा ये काम
Aqua Line Metro: मेट्रो में बुकिंग पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होगी. सबसे पहले आपको 20 हजार रुपए की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी, जिसे बाद में वापस कर दिया जाएगा.
Birthday in Metro: आपने घर, रेस्त्रों, होटल या पब में अपना जन्मदिन तो मनाया होगा, लेकिन मेट्रो में बर्थडे कभी नहीं मनाया होगा. मेट्रो में जन्मदिन मनाना थोड़ा अटपटा लग सकता है. लेकिन नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो लाइन में जन्मदिन मनाया जा सकता है. बल्कि एक्वा मेट्रो कोच में एक बच्चे का जन्मदिन मनाया भी गया है.
मेट्रो में बच्चे का जन्मदिन मनाया गया
दरअसल एक्वा मेट्रो लाइन में बुधवार को पहली बार एक बच्चे का जन्मदिन मनाया गया. इसके लिए एनएमआरसी से मेट्रो कोच की बकायदा बुकिंग कराई गई थी. एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-121 के निवासी और पेश से आईटी इंजीनियर लोकेश और उनकी पत्नी सुप्रिया रॉय ने अपने बेटे का 12वां जन्मदिन मेट्रो में मनाया.
पार्टी में करीब 20 लोग शामिल हुए
लोकेश और उनकी पत्नी सुप्रिया रॉय को डेढ़ महीने पहले बर्थडे पार्टी के लिए मेट्रो ट्रेन के डिब्बे की बुकिंग कराने की योजना की सूचना मिली थी. निशा वधावन ने बताया कि इसके मद्देनजर दोनों ने अपने बेटे स्वयं सक्षम का 12वां जन्मदिन मेट्रो कोच के अंदर मनाने का फैसला लिया. वधावन ने आगे बताया, बुधवार को मेट्रो ट्रेन के कोच में हुई पार्टी में करीब 20 लोग शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्मदिन, शादी की सलगिरह या इस तरह का कोई विशेष दिन मनाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो टेन का कोच बुक करवा सकता है.
बुकिंग के लिए 15 दिन पहले आवेदन करना होगा
NMRC की एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर-121 निवासी लोकेश और सुप्रिया राय ने इस पॉलिसी के तहत मेट्रो कोच की बुकिंग की और उनके बेटे स्वयं का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. मेट्रो स्टेशन और ट्रेन फिल्म शूटिंग के लिए पहले से ही खुले हुए हैं. मगर अब मेट्रो में जन्मदिन और प्री-वेडिंग पार्टी भी की जा सकेगी. इसके लिए प्रतिघंटा पांच से 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे. आवेदनकर्ता मेट्रो के एक कोच से लेकर चारों कोच तक बुक करवा सकते हैं. इसके लिए 15 दिन पहले आवेदन करना होगा.
एनएमआरसी ने बताया कि बुकिंग पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होगी. पहले आपको 20 हजार रुपए सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी, जिसे बाद में वापस कर दिया जाएगा. आवेदनकर्ता के लिए दो सुविधा दी गई है. अगर वह चलती मेट्रो में अपना जन्मदिन मनाना चाहते हैं तो वह मेट्रो संचालन के समय पार्टी कर सकते हैं. अगर वह नॉन आपरेशनल के समय पार्टी करना चाहते हैं तो रात 11 बजे सुबह 2 तक पार्टी कर सकते हैं.
Rajya Sabha Election 2022: जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेगी समाजवादी पार्टी, किया ये बड़ा ऐलान