ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा से युवक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज होने के बाद लोग हुए शांत
मेरठ में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। पुलिस ने केस दर्ज किया जिसके बाद लोग शांत हुए। पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मेरठ, एबीपी गंगा। ट्यूशन पढ़ने गई दसवीं की छात्रा को एक युवक ने जबरन रोककर छेड़छाड़ की। राहगीरों ने युवक को दबोच लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता के पक्ष में भाजपाई और आरोपी के पक्ष में उसके परिजन कोतवाली पहुंच गए। परिजन आरोपी को छोड़ने की बात कहने लगे। भाजपाइयों ने हंगामा किया तो सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया। थाने के बाहर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने केस दर्ज करने की बात कही, जिसके बाद लोग शांत हुए।
जबरन पकड़ लिया हाथ कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन दसवीं की छात्रा है, जो ट्यूशन पढ़ने बच्चा पार्क के पास स्थित कोचिंग सेंटर जाती है। बाइक सवार एक युवक कई दिन से आते-जाते समय उसे परेशान करता है। सोमवार को वह स्कूटी से ट्यूशन गई थी। बच्चा पार्क पर युवक ने बहन को जबरन रोका और उसका हाथ पकड़ लिया।
होगी सख्त कार्रवाई शोर मचाने पर राहगीरों ने युवक को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी गोलाकुआं निवासी शाहरुख अंसारी पुत्र फकीर अहमद है। पूरे मामले पर एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।