बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक गांव में धन को लेकर विवाद होने पर एक व्यक्ति ने कथित रूप से पीट-पीटकर 16 साल के एक किशोर को मार डाला. पुलिस ने रविवार को बताया कि किशोर की पहचान नौवीं कक्षा के छात्र सुमित सिंह के रूप हुई है. पुलिस ने बताया कि कोविड-19 के चलते स्कूल बंद रहने के कारण वो मोम्मदपुर गांव में किराने की दुकान चलाता था.


पैसों को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार सुमित ने आरोपी को कुछ रुपए उधार दिए थे और शनिवार को इसी रुपए को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान आरोपी ने किशोर को पीटना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक मार-पीट के दौरान छात्र के सिर में गंभीर चोट आई और वो बेहोश हो गया. छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


आरोपी फरार
कोतवाली थाने के प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.



यह भी पढ़ें:



अयोध्या: भंडारे के लिये आश्रम में उमड़े 2000 लोग, पुलिस ने दर्ज किया कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन का मुकदमा


यूपी: 72 घंटे बाद इस तरह पकड़ा गया बलिया का खलनायक, पढ़ें गिरफ्तारी की पूरी कहानी